बाइक सवार बदमाशों ने ई रिक्शा में बैठे दंपति से लाखों रुपए का माल छीन कर ले गए लुटेरे
अलीगढ़ के थाना बन्ना देवी क्षेत्र मैं लुटेरों ने दंपति पर हमला बोल कर लूट की घटना को अंजाम दिया है । दंपति बरेली अपने घर से ईद मना कर अलीगढ लौट रहा था । दंपत्ति सूत मिल चौराहे पर बस से उतरे , वहीं से ही ई रिक्शा में बैठकर महिला व पति मुनीर अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के जमालपुर हमदर्द नगर वापस लौट रहे थे । अचानक थाना बन्ना देवी क्षेत्र में नुमाइश ग्राउंड चौराहे पर ई रिक्शा के पीछे बाइक सवार बदमाश आते मेरे महिला का बैग छीनकर भाग निकले । महिला के पति और मेरे भांजे ने काफी मशक्कत की बैग को छुड़ाने के लिए , लेकिन बैग में रखें सोने के आभूषण जिसमें तीन सोने के हार तथा दो महिला के पति की बैग में रखी
हीरे की अंगूठी सहित तथा कुछ नगदी लेकर वह नुमाइश ग्राउंड मैं अंदर भाग निकले ! छीना झपटी में महिला के पति कासिम के हाथ में चोट भी आई है ! लेकिन लूट करने आए बदमाश लूट को अंजाम देकर भाग निकले । इसके बाद पीड़ित परिवार अपनी पति तथा भांजे सहित अलीगढ़ के थाना बन्ना देवी पहुंचा . पीड़ित दंपति ने अलीगढ़ की बन्ना देवी पुलिस कोलिखित प्रार्थना पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है । तो वही अलीगढ़ की बन्ना देवी पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए जल्द ही बदमाशों को पकड़ने का भरोसा दिया है।