‘ मण्डलायुक्त को गार्ड ऑफ ऑनर देकर किया गया सम्मानित
मण्डलायुक्त चैत्रा वी . द्वारा सोमवार को कमिश्नरी परिसर से लोक सभा सामान्य निर्वाचन के प्रथम चरण में 19 अप्रैल को होने वाले मतदान को निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने के लिए जिला अलीगढ़ के 862 होमगार्ड्स को जिला सहारनपुर के लिए हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया । उन्होंने होमगार्ड जवानो को दायित्व बोध कराते हुए कहा कि आप जिस सहारनपुर जिले में जा रहे हो वहां वह अपनी प्रशासनिक सेवाएं दे चुकी हैं । उत्तर प्रदेश के होमगार्डस को प्रदेश ही नहीं दक्षिण भारत में भी कुशल सेवाओं के लिए सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है । उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी अलीगढ़ मण्डल का नाम रोशन करते हुए निर्विघ्न एवं सकुशल निर्वाचन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे । इससे पूर्व होमगार्ड्स विभाग की टोली माध्यम से आयुक्त चैत्रा वी 0 को गार्ड ऑफ ओनर दिया गया । गार्ड कमाण्डर पी ० सी ० सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में होमगार्ड्स जवान विष्णु , पुनीत पाठक , विष्णु एवं विनोद द्वारा सलामी दी गई । इसी प्रकार निर्वाचन के अगले 06 चरणों में होमगार्ड्स जवान अन्य जनपदों के लिए रवाना होते रहेंगे और निर्वाचन ड्यूटी को सम्पादित करेंगे । उन्होंने बताया कि सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही नहीं , बल्कि हमारे विभाग से 4000 होमगार्ड्स जवान मध्य प्रदेश एवं 9000 होमगार्ड्स जवान उत्तराखण्ड में भी इस लोक सभा निर्वाचन -2024 ड्यूटी के लिए संचरित किए जा रहे हैं । इस अवसर पर अपर आयुक्त भगवान शरण , डिविजनल कमाण्डेन्ट होमगार्ड्स संदीप कुमार सिंह , अलीगढ़ डिविजन , जिला कमाण्डेन्ट श्यामजीत शाही , सी 0 ए 0 टू डिविजनल कमाण्डेन्ट आनन्द कुमार सोनी , एटूडीसी सरनाम सिंह , समेत अन्य कर्मचारीगण व होमगार्ड्स उपस्थित रहे ।