Lok Sabha Chunav 2024ताज़ा ख़बरें

कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा के सालीचौका चुनाव कार्यालय का पूर्व सांसद नीखरा ने किया शुभारंभ

कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा के सालीचौका चुनाव कार्यालय का पूर्व सांसद नीखरा ने किया शुभारंभ

गाडरवारा (सालीचौका) गतदिवस नर्मदापुरम/नरसिंहपुर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी संजय शर्मा के समर्थन में कांग्रेसजनों ने प्रचार कर संजय शर्मा को विजयी बनाने की मतदाताओ से अपील की । इस मौके पर सालीचौका में पूर्व सांसद रामेश्वर निखरा द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा (संजू भैय्या),पूर्व विधायक द्वय सुरेश भैय्या राय, पं. दीनदयाल ढिमोले, प्रदेश कांग्रेस सचिव मनीष राय (छोटूभैया) के विशिष्ट आतिथ्य में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सालीचौका में प्रधान चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर प्रत्याशी संजय शर्मा ने जहाँ भाजपा की नकामी और कांग्रेस के घोषणा पत्र का अपने संबोधन मे उल्लेख किया वहीं मप्र कांग्रेस सचिव मनीष राय ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सहमति व संकल्प के साथ सभी बूथों पर विजयी बनाने का भरोसा दिलाया।
कार्यालय शुभारंभ के पश्चात श्री शर्मा ने नगर में जनसंपर्क किया और नगर के हदय स्थल श्री राधा कृष्ण मंदिर में स्थापित 511 कलश जवारें व नगर सेठानी मां दूर्गा देवी के दर्शन आरती की जहां श्री मति अनिता चौकसे ने विजयी तिलक लगाकर शाल श्रीफल भेंट किया।
इस मौके पर राजा भैया पटेल पूर्व जिला पंचायत सदस्य गौतम सिंह पटेल,बीरेंद्र चौकसे,डा.यतींद्र शर्मा,महेंद्र सिंह पटेल, दिग्विजय सिंह ,छोटे राजा कौरव,जनपद अध्यक्ष श्रीमति राधा बाई अहिरवार,नगर कांग्रेस अध्यक्ष पवन शुक्ला,,रेवाराम राजपूत, अवधेश चौकसे अमर राज पटेल हेमराज वर्मा बृजमोहन शर्मा,सुनील राय, न पार्षद गणेश शर्मा सूरज राय गोलू गुप्ता योगेश पटेल मथुरा अहिरवार संतोष ठाकुर मनमोहन ट्रेलर विजय पटेल अनु नागपुरिया आयुष चौकसे मनीष चौकसे बेनी सिंह सेजवार, रेवाराम राजपूत, गोविंद सिंह राजपूत संतोष राजपूत राजेश गुप्ता सहित क्षेत्रीय ग्रामो से आये सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थें ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!