ताज़ा ख़बरेंसागर

नगर पालिका परिषद खुरई टीम द्वारा लगातार आयोजित किए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

सागर/खुरई। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान का प्रतिशत बढ़ें अधिक से अधिक मतदाता वोट देने पोलिंग बूथ तक पहुंचे इस हेतु नगर पालिका परिषद खुरई की टीम लगातार मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित कर रही है। लोगों को वोट का महत्व बताने से लेकर मतदान करने की प्रक्रिया वोट की महत्वता को बताते हुए कई कार्यक्रम निरंतर जारी हैं। इसी क्रम में आज नगर पालिका की टीम द्वारा मतदाता सेल्फी प्वाइंट लगाया गया जहां लोगों ने मतदान करने का संकल्प लेते हुए सेल्फी ली, लोगों ने नगर पालिका द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान की प्रशंसा भी की ज्ञात हो कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान का प्रतिशत बढ़ें इस हेतु चुनाव आयोग जिला कलेक्टर सहित रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम महोदय एवं निर्वाचन अधिकारीयों के मार्गदर्शन में मतदान जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। जिसके तहत चुनाव की पाठशाला, रंगोली, रैली, नुक्कड़ सभाएं, मतदाता सेल्फी प्वाइंट सहित अनेकों गतिविधियां संचालित की जा रही है। उक्त गतिविधियों से मतदाता मतदान करने के प्रति प्रेरित होगा जिससे मतदान का प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद हैं।

जानकारी देते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी दुर्गेश सिंह ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में अधिक से अधिक मतदान हो इसलिए चुनाव आयोग सहित अन्य अलग अलग विभागों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अनेकों कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिसमें नपा खुरई भी शामिल है। लोगों में भी आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान करने का उत्साह देखने को मिल रहा है। हम इसी तरह के जागरूकता कार्यक्रम आगामी निर्देश तक निरंतर जारी रखते हुए मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करते हुए मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने में तत्परता से कार्य करेंगे। आज मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप प्लान के अंतर्गत मतदाता सेल्फी प्वाइंट लगाया गया नोडल अधिकारी शैलेंद्र सिंह, सहयोगी अरुण नागौर के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में लोगों ने बढ़चढ़ कर सहभागिता निभाई एवं आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान करने का संकल्प लिया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!