जिला हेड आवेश अंसारी
गोंडा। सोमवार की देर शाम को माननीय सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश की 69000 शिक्षक भर्ती के सापेक्ष चयनित बीएड योग्यताधारी शिक्षकों को सुरक्षित कर दिया है माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने गुड्डू सिंह की क्लेरिफिकेशन याचिका पर सुनवाई करते हुए पहले से चयनित और नौकरी कर रहे B.Ed शिक्षकों को वैध करार दिया है सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में चयनित बीएड शिक्षकों की जीत के उपरांत गांधी पार्क गोंडा में बीएड शिक्षकों ने एकत्र होकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की इस अवसर पर यूनाइटेड टीचर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष श्री रवि प्रकाश सिंह द्वारा बी एड लीगल टीम देवीपाटन मंडल के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार तिवारी एवं यूनाइटेड टीचर एसोसिएशन के संरक्षक हेमंत कुमार तिवारी राजन सिंह अरुण मिश्रा ने शिक्षकों को मिठाई खिलाकर बी एड डिग्री धारकों को बधाई दी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर विपिन मिश्रा नीलकमल मिश्रा, गौरव पाठक, अभिषेक पाण्डेय, अरविन्द सिंह, शैलेन्द्र सिंह एवं अन्य बी एड शिक्षक साथी उपस्थित रहे।