आगरताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेशसुसनेर

दाऊदी बोहरा समाज द्वारा ईद उल फित्र का त्योहार पूरे उत्साह से मनाया

दाऊदी बोहरा समाज द्वारा ईद-उल-फित्र का त्योहार पूरे उत्साह से मनाया

सुसनेर। पवित्र माह रमजान के 30 दिन सोमवार को पूरे होने पर बोहरा समाज ने मंगलवार सुबह शहर के इतवारीया पुलिया के समीप स्थित नजमी बोहरा मस्जिद पर एकत्रित होकर जहां 6 बजे खुतबा पढ़ ईद की नमाज अदा की गई।

दाऊदी बोहरा जमात के वरिष्ठ आशिकहुसेन बोहरा ने बताया की  मंगलवार की सुबह ईद उल फितर की नमाज के बाद अपने मुल्क की अमन चैन और शांति की दुआ की गई। सुसनेर में दाऊदी बोहरा समाज ईतवारिया बाजार पुलीया सड़क के पास स्थित बोहरा नज़मी मस्जिद में तीस रोज़े करनें के बाद ईद मनाई गई। इस अवसर पर मुल्ला हमजा भाई ने ईद का खुदबा पढ़ाया सभी ने एक दुसरे को ईद की मूबारकबाद दी।

चित्र : सुसनेर बोहरा समाज ईद की नमाज में देश के लोगो के लिए अमन, सुख, शांति की दुआ करते हुए।दाऊदी बोहरा समाज द्वारा ईद-उल-फित्र का त्योहार पूरे उत्साह से मनाया

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!