Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेशसतना

लोकसभा निर्वाचन 2024 में 19 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में रिटर्निंग ऑफिसर ने अभ्यर्थियों को आवंटित किये चुनाव चिन्ह

सतना : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 में संसदीय निर्वाचन क्षेत्र सतना के लिये घोषित किये गये कार्यक्रमानुसार चुनाव मैदान में शेष रहे अभ्यर्थियों को रिटर्निंग ऑफिसर लोकसभा क्षेत्र सतना श्री अनुराग वर्मा ने चुनाव चिन्ह आवंटित किये। इनमें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गणेश सिंह को कमल, इंडियन नेशनल कांग्रेस के सिद्धार्थ कुशवाहा को हांथ का पंजा, बहुजन समाज पार्टी के नारायण त्रिपाठी को हांथी, अजीज अहमद कुरैशी को रुम कूलर, अजीत कुमार जैसवाल को फलों युक्त टोकरी, अशोक कुमार गुप्ता को बांसुरी, सुखलाल वर्मा को पानी का जहाज, ननकू यादव को फुटबाल खिलाड़ी, रंजना मिश्रा को सेब, हरिशंकर तिवारी को अलमारी, अशोक कुमार साकेत को हीरा और अशोक कुमार बौद्ध को बल्ला चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।
इसी प्रकार अभ्यर्थी रिषभ सिंह को बैटरी टॉर्च, कलीम अहमद को नारियल का फार्म, चंद्रभान कोल को ब्लैक बोर्ड, छेदीलाल प्रजापति को ऑटो-रिक्शा, दुर्गेश कुमार विश्वकर्मा को बल्लेबाज, राहुल दाहिया को माचिस की डिब्बी एवं शफीउल्ला को एयर कंडीशनर चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। इस अवसर पर एआरओ सतना राहुल सिलाढ़िया, डिप्टी कलेक्टर सुमेश द्विवेदी सहित अभ्यर्थी एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ता उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!