कुशीनगर / सुकरौली , हाटा कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत सुकरौली के एक वार्ड निवासी की पत्नी अपने दो मासूम बच्चों को घर पर छोड़ कर अपने प्रेमी के साथ चली गयी। वार्ड निवासी पति जो रोजी रोटी के सिलसिले में ट्रेन से बाहर जा रहा था, रविवार को इटारसी पहुंचा ही था कि फोन से उसकी पत्नी के बिना बताये कहीं चले जाने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही घर के लिए वापस चल दिया। सोमवार को घर पहुंचा तो उसके दो मासूम बच्चे अपनी मा के कहीं चले जाने को लेकर विलख रहे थे। बच्चों ने बताया कि मा हम लोगों से खोठ्ठा जाने को कहकर घर से निकली और अभी तक घर वापस नही आयी है। पति ने उसके मायके में पता किया तो उसका वहां भी कोई पता नही चला। गुरुवार को सुकरौली पुलिस चौकी को दिए तहरीर में उसने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ चले जाने की बात कहीं है।
2,539 1 minute read