
अंजड़ नगर से 5 किलोमीटर की दूरी पर बिलवा रोड तिरछी पुलिया के आगे रोड की साइड में किसी व्यक्ति के मृत् अवस्था में मिलने की सुचाना पुलिस को मिली खबर मिलने से मचा हड़कंप
प्राप्त जानकारी अनुसार सुबह 8:00 बजे अंजड़ पुलिस थाने पर गांव चौकीदार प्रेमलाल द्वारा सूचना दी गई के तिरछी पुलिया के आगे कोई व्यक्ति मृत्यु पड़ा है और साइड में मोटरसाइकिल खड़ी है सूचना मिलते ही अंजड पुलिस थाने के टीआई अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे
और लोगों से जानकारी प्राप्त की जानकारी अनुसार कालू उमराव मानकर निवासी तलवाड़ा बुजुर्ग का रहने वाला है और उनके साथ एक और व्यक्ति भी था जिनका नाम नरेंद्र पिता मोहन निवासी तलवाड़ा बुजुर्ग बताया जा रहा है घायल हुए हैं उनका उपचार जिला अस्पताल बड़वानी में चल रहा है प्रथम दृश्य में एक्सीडेंट नजर आता है पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में