
कुशीनगर के हाटा कोतवाली अंतर्गत नगर स्थित एक निजी हॉस्पिटल के झोलाछाप डॉक्टर की चक्कर में पडकर एक महिला असमय काल के गाल में समा गई l उसके पास छोटे-छोटे बच्चे भी हैं l महिला की मौत का कारण गर्भपात के दौरान काफी खून बहने की वजह बताया जा रहा हैं मिली जानकारी के अनुसार हाटा कोतवाली क्षेत्र के नाऊमुंडा गांव निवासी आनंद सिंह की पत्नी नीतू 35 वर्षीय पेट दर्द की शिकायत पर इलाज कराने के लिए हाटा स्थित संतोषी हॉस्पिटल पर गईं थी lजहाँ मौजूद झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा महिला का अबॉर्शन कर दिया गयाl अत्यधिक खून बहने के कारण महिला की अस्पताल में ही मौत हो गईl यह बात महिला के पति से अस्पताल प्रशासन द्वारा काफी देर तक छुपाया रखा गयाl पति को पत्नी से नहीं मिलने दे रहे थे हॉस्पिटल कर्मचारी काफी देर हो हो जाने पर महिला के पति द्वारा काफी अन्नूनय विनय करने पर मिलने दिया गयाl जब पति महिला के शरीर को छुआ तो पूरा शरीर ठंडा पड़ गया थाl जिस पर पति द्वारा शोर मचाने पर अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा आनंद फानन में एंबुलेंस बुलाकर महिला को गोरखपुर ले जाया गया l तथा उसका पति भी पीछे से पहुंच गयाl पति के पहुंचने पर गोरखपुर चिकित्सालय के डॉक्टरों ने महिला को मृत्यु घोषित कर दिया l इतना के बाद महिला के पति से मौत का राज संतोषी हॉस्पिटल के कर्मचारियों द्वारा छुपाए रखा गया और बताया गया की कोमा में चली गई हैl कुछ दिन इलाज के बाद ठीक हो जाएगी l जब महिला का शरीर पीला पड़ने लगा तो उसको विश्वास हो गया की महिला मौत हो गई है lजब इसकी जानकारी महिला के गांव वालों को हुआ तो पर गांव वाले हॉस्पिटल पहुंचकर पहुंच कर हूं हल्ला तोड़फोड़ शुरू हो गया l उसके बाद कुछ लोगों द्वारा पंचायत के माध्यम से 70000 रुपये में समझौता करने की बात कहीं गईं l उक्त महिला के दरवाजे पर शव पड़ा हुआ था l उसके बच्चे शव के पास बिलख रहे थेl घटना के बाद अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा अस्पताल पर लगे बोर्ड बैनर फाड़ कर फेंक दिया गया और अस्पताल पर बंद कर के फरार हो गए l विभागीय रहमों करम पर हाटा तहसील क्षेत्र में दर्जनों अवैध हॉस्पिटल संचालित हो रहे हैंl जिसमें गांव देहात के भोले भाले लोग कम पैसे के लालच में इलाज कराने पहुंच जाते हैंl झोलाछाप डॉक्टरों के हाथों इलाज करने पर काल के गाल में पहुंच जाते हैं उसी में से एक संतोषी हॉस्पिटल है जो न तो रजिस्ट्रेशन है और ना ही कोई यहां योग्य डॉक्टर आता हैं वही जब इस विषय पर कुशीनगर सीएमओ से बात की गई तो उक्त प्रकरण में जांच कर कार्रवाई की जाएगी l