Uncategorizedताज़ा ख़बरें

झाँसी परिक्षेत्र कार्यालय पुलिस दिनांक-30.03.2024 वार्षिक निरीक्षण थाना पूँछ

संवाददाता आरिफ अली उत्तर प्रदेश

झांसी – श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक, झाँसी परिक्षेत्र, झाँसी श्री कलानिधि नैथानी महोदय द्वारा जनपद झाँसी के प्रस्तावित वृहद वार्षिक निरीक्षण के क्रम में आज दिनांक 30-03-2024 को थाना पूँछ का वार्षिक निरीक्षण किया गया। थाना भवन, भोजनालय, थाना परिसर, बैरक, थाना कार्यालय, मालखाना, शस्त्रागार, बंदी गृह, विवेचना कक्ष, कार्यालय ,CCTNS ,IGRS, आगन्तुक कक्ष, महिला हेल्प डेस्क आदि का विस्तृत निरीक्षण किया गया तथा रजिस्टरों के अभिलेखों की प्रविष्टियों को चेककर सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारीगण को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये गये।आदर्श आचार संहिता का करायें शत-प्रतिशत अनुपालन महिलाओं, बच्चों व बुजुर्ग पीडितों की समस्याओं में करें त्वरित कार्यवाही थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार न होने पाये संचालित कुख्यात/जघन्य अपराधों में सम्मलित अपराधियों पर करें प्रभावी कार्यवाही अच्छी कार्यदक्षता पर 03 पुलिसकर्मी किये गये पुरस्कृत हल्का दरोगा बीट कांस्टेबल और ग्राम चौकीदार मिलजुल कर अभीसूचना तंत्र को सुदृढ़ करें थाना परिसर के भ्रमण के दौरान बैरकों, भोजनालय आदि को चेक कर *नियमित रूप से साफ सफाई रखने व भोजन को गुणवत्तापूर्ण व पौष्टिक भोजन तैयार करने के निर्देश दिये गये थाना कार्यालय के अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, चुनाव रजिस्टर, भूमि विवाद, एच.एस, महिला उत्पीड़न, हत्या बलवा, गुमशुदा, पासपोर्ट व गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत जेल भेजे गये अपराधियो के चिन्हीकरण रजिस्टर, क्रियाशील अपराधी रजिस्टर, टॉप-10 रजिस्टर, भूमाफिया रजिस्टर, फ्लाई शीट व एच.एस. रजिस्टर आदि का गहनता से अवलोकन कर संबन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये निरीक्षण के दौरान डीआईजी झाँसी द्वारा थाना पूंछ में नियुक्त उ0नि0 प्रशान्त सिंह को धाराओं की अच्छी जानकारी होने, महिला आरक्षी रजनी को अच्छी IGRS जनसुनवाई करने तथा महिला आरक्षी सुमन सिंह परिहार को बीट क्षेत्र की अच्छी जानकारी होने पर उनके उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कृत किया गया शस्त्रागार व मालखाना का भ्रमण कर शस्त्रों को नियमित साफ-सफाई करने, निष्प्रयोज्य दंगा नियंत्रण उपकरणों को बदलकर नए प्राप्त करने तथा लंबे समय से थाने में दाखिल अभियोगों से संबंधित लावारिस एवं जप्त वाहनों की नीलामी कराने का निर्देश दिये गये थाने पर नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को अच्छी वर्दी धारण करने तथा जनता के साथ मृदुभाषी रहते हुये थाने पर आने वाले प्रत्येक *फरियादी की समस्या को शालीनता से सुनकर तत्काल विधिक कार्यवाही करते हुये अभियोग पंजीकृत करने तथा अभियुक्तों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये, बच्चों, महिलाओं तथा बुजुर्गों सम्बन्धी अपराधों में संवेदनशीलता दिखाते हुये अविलम्व यथोचित कार्यवाही के निर्देश दिये गये। चुनाव रजिस्टर की प्रविष्टियों को पूर्ण करते हुये कार्ययोजना बनाकर चुनाव प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा मतदान केन्द्रों व मतदेय स्थलों का भ्रमण कर वल्नरेबिलिटी का निर्धारण पूर्व से करने के निर्देश दिये गये कुख्यात/जघन्य अपराधों में सम्मलित अपराधियों पर प्रभावी कार्ययोजना बनाकर रासुका, गैगंस्टर व धारा 14(1) गैगंस्टर एक्ट, गुण्डा एक्ट के अंर्तगत कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। अपराध पर प्रभावी नियंत्रण तथा महत्वपूर्ण सूचनाओं के आदान प्रदान व सहयोग हेतु ग्राम सुरक्षा समिति की वैठक कर दायित्वों को निर्धारित करने हेतु निर्देशित किया गया थाना क्षेत्रों के सीमावर्ती प्वाइंटों पर बैरियर लगाकर संयुक्त रूप से संदिग्ध व्यक्ति/वाहन तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी आदि के विरूद्ध सघन चेकिंग के निर्देश दिये गये तथा थाना क्षेत्र के प्रमुख बाजारों, मुख्य मार्गों, संदिग्ध स्थानों पर निरन्तर पैदल गस्त करते हुये भ्रमणशील रहने के निर्देश दिये गये सोशल मीडिया पर संवेदनशील सामग्री को पोस्ट, शेयर न करने तथा उस पर किसी प्रकार की आपत्तिजनक टिप्पणी न करने हेतु लोगो को जागरूक करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।आगामी त्योहारों एवं चुनावों के दृष्टिगत शान्ति एवं कानून व्यवस्था अक्षुण्ण बनाये रखने हेतु थाना स्तर की तैयारियों का जायजा लिया गया । थाना क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रहरियों से वार्ता की गयी ।थाना क्षेत्रों के समस्त ग्राम प्रहरियों से वार्ता की गयी एवं उन्हें सजग रहने, छोटी से छोटी घटना की जानकारी तत्काल थाना प्रभारी को देने तथा ग्राम मौहल्लों में हो रही गतिविधियों पर नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया।थानों पर नियुक्त बीट आरक्षियों से बीट की जानकारी की गयी तथा रेंज के सभी थाना प्रभारियों को थाने पर नियुक्त आरक्षी/महिला आरक्षी को बीट वितरण कर बीट क्षेत्र की जानकारी बीट बुक में अंकित करने हेतु निर्देशित किया गया । क्षेत्र से संबंधित अपराध और अपराधियों की जानकारी रखने एवं इसकी जानकारी बीट पुलिस अधिकारियों से साझा करने, अपने कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया सभी अन्तर्जनपदीय/अन्तर्राज्जीय बैरियरों व जनपद में स्थापित आन्तरिक बैरियरों पर FST/SST टीमो को नियुक्त कर *अवैध शराब/अवैध नकदी की रोकथाम* हेतु प्रभावी चैकिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।आदर्श आचार संहिता का शतः प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये, साथ ही स्पष्ट हिदायत दी की इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये।थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सवेंदनशील तथा अतिसवेंदनशील स्थानो पर *रोस्टर के अनुसार एरिया डोमिनेशन तथा फ्लैग मार्च* की कार्यवाही करते हुए चुनाव के दृष्टिगत संवेदनशील मुददों पर सतर्क दृष्टि रखना सुनिश्चित करें जिसके उपरान्त डीआईजी झाँसी महोदय द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी, अन्य पुलिस अधिकारी, थाना पूँछ पुलिस व अर्द्धसैनिक बल (CAPF) के साथ थाना पूँछ के कस्वा पूँछ के मुख्य बाजार, मिश्रित आबादी, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पैदल गश्त किया गया । इस दौरान क्षेत्र के व्यापारी बन्धुओं, सर्राफा कारोबारी तथा आमजन से वार्ता कर सुरक्षा का अहसास कराते हुये आगामी त्योहारों को आपसी भाईचारे के साथ मनाने तथा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में निर्भीक होकर, निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से मतदान करने की अपील की गयी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!