संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
बंशीधर नगर से
अनुमंडल कार्यालय के सभागार कक्ष में लोकसभा चुनाव 2024 के कार्यों को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देशानुसार शुक्रवार को सुपरवाइजर तथा बिएलओ के साथ बैठक किया गया।बैठक में कई दिशा निर्देश भी दिया गया।अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के निमित्त 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता एवं 40% से अधिक दिव्यांग मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलट से मतदान की सुविधा के लिए उनसे प्रपत्र 12 डि में आवेदन प्राप्त करने के लिए 81भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी एवं BLO सुपरवाइजर को अनुमंडल कार्यालय सभागार में प्रशिक्षण दिया गया है|उन्होंने कहा कि चुनाव में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिन्हें जो कार्य दिया गया हैवह उसे ससमय पूरा करें।ताकि किसी प्रकार की लोकसभा चुनाव के कार्यों में कमी न हो सकें।मौके पर सभी सुपरवाइजर,बिएलओ,कंप्यूटर ऑपरेटर उपेंद्र कुमार व कमल किशोर तथा कई लोग शामिल थे।