संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
बंशीधर नगर से
लोकसभा चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अदिति गुप्ता ने मतदान केंद्र वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, प्रखंड साधन सेवी,संकुल साधन सेवी,विधुत विभाग के साथ बैठक कर मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधाओं को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.बैठक में बीडीओ ने सभी प्रधानाध्यापकों से मतदान केन्द्र वार उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा किया.उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों को मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक सुबिधायें यथा शौचालय,पेयजल,रैम्प,विधुत,चार्ज़िंग पॉइंट आदि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि हरहाल में उक्त सभी सुबिधायें आगामी 30 मार्च तक मतदान केंद्रों पर उपलब्ध होना चाहिये. बीडीओ ने कहा कि सभी मतदान केंद्र के प्रधानाध्यापक 31 मार्च को उक्त सभी सुबिधायें मतदान केन्द्र पर उपलब्ध होने का प्रमाणपत्र प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे.बैठक में प्रखंड कार्यालय सहायक अनिल कुमार,पंचायत सचिव बिरेन्द्र कुमार सिंह,विद्युत विभाग के ए ई,एमडीएम सेल के अमित कुमार,प्रधानाध्यापक अनिल विश्वकर्मा, रमेश प्रसाद,अविनाश सहाय, राजनाथ राम,निर्मल कुमार,उदय कुमार,बिनोद ठाकुर,ज्ञान प्रकाश,अरविंद कुमार ठाकुर,अनूप कुमार विश्वकर्मा, मोतीचंद,नंदगोपाल भगत,कुंदन कुमार,अमरेंद्र दास,अविनाशचंद्र, कुमारी नीलम पांडेय,संध्या कुमारी,प्रीति कुमारी,अंजली कुमारी,रूबी कुमारी,किरण कुमारी सहित सभी मतदान केंद्रों के प्रधानाध्यापक सीआरपी उपस्थित थे