कोरिया जिले के दिनांक 21/03/24 थाना सोनहत में होली एवं रमजान त्यौहार को देखते हुए शांति समिति की बैठक बुलाई गयी जिसमें मुख्य रूप से उप पुलिस अधीक्षक राजेश साहु
थाना प्रभारी हेमन्त अग्रवाल
तहसीलदार एवं नयाब तहसीलदार की सामूहिक बैठक हुई एवं काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे बैठक में लोगों को समझाईस दी गयी और आदर्श आचरण संहिता का पालन करने के भी निर्देश दिए।
देश में धारा 144 लागू है जिसका पालन करना अति आवश्यक है dj और बाजा पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा हुआ है ऐसे में किसी भी प्रकार शोरगुल किया जाना अपराध मना जायेगा होली को शन्ति पूर्ण ढंग से मनाने की नागरिकों से अपील भी की गयी। होलिका को जल्द से जल्द जलाएं और शरारती तत्वों को खासकर जो पीकर उत्पात मचाते हैं और जबरदस्ती किसी के ऊपर रंग नहीं लगाया जायेगा यदि ऐसा होता है तो उसके ऊपर कार्यवाही भी की जाएगी किसी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो ईस पर पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी।