संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
श्री बंशीधर नगर : से
गढ़वा जिला पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे ने गुरुवार को इंटर स्टेट चेक पोस्ट बिलासपुर खोखा ,श्रीनगर, चेक पोस्ट का निरीक्षण किया एस पी दीपक कुमार पांडे ने बताया कि चुनाव के मद्दे नजर इंटर स्टेट चेक पोस्ट पर 24 घंटा जांच किया जाएगा कोई भी अवैध वाहन का प्रवेश वर्जित है उन्होंने बताया कि किसी प्रकार का हथियार लेकर क्षेत्र में प्रवेश करना वर्जित है।
उन्होंने विभिन्न अधिकारियों को इस संबंध में दिशा निर्देश दिया।इस दौरान पुलिस अधीक्षक के द्वारा मादक पदार्थ, अवैध शराब, अस्पष्ट अत्यधिक धनराशि तथा अन्य आपत्तिजनक वस्तुओं के अवैध परिवहन पर सभी वाहनों की जाँच हेतु प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं जवान को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
मोके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतेंद्र नारायण सिंह,थाना प्रभारी आदित्य नायक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।