Uncategorizedअन्य खबरेक्रिकेटखेलगढ़वाझारखंडताज़ा ख़बरें

भोनाथापुर धनीमंडरा गाँव में आयोजित सुपर स्टार कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट सीज़न थ्री

धनीमंडरा गाँव में आयोजित सुपर स्टार कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट सीज़न थ्री का दूसरा मैच केतार बनाम मकरी के बीच खेला गया

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा

भवनाथपुर  से

धनीमंडरा गाँव में आयोजित सुपर स्टार कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट सीज़न थ्री का दूसरा मैच केतार बनाम मकरी के बीच खेला गया। केतार की टीम ने टॉस जीतकर पहले बलेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 70 रनो का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मकरी की टीम 8 ओवर में ही मात्र 47 रन पर ही सिमट गई। केतार टीम के दीपक कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विजय महतो और

धर्मजीत वियार ने संयुक्त रूप से प्रदान किया। वहीँ प्रतियोगता के तीसरा मैच भवनाथपुर बनाम झगराखाड के बीच खेला गया। भवनाथपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 59 रन ही बना सकी। जबावी पारी खेलने उतरी झगराखांड की टीम ने 10 वें ओवर में 9 विकेट खोकर जीत हासिल की।

झगराखांड़ टीम के कप्तान अविनाश कुमार को उनके ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कमिटी के महासचिव जयप्रकाश पासवान जी के द्वारा प्रदान किया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!