
नीमच – मनासा तहसील के ग्राम लसुड़िया की सरकारी उचित मूल्य की दुकान पर अचानक निरीक्षण करने पहुंचे एस डी एम पवन बारीया ने निरीक्षण के दौरान गेहूं के स्टाक को चैक किया चैक करने पर उक्त राशन की दुकान पर करीब 1898 किलो गेहूं का स्टाक कम पाये जाने के बाद एस डी एम पवन बारीया मनासा के व्दारा *मां सरस्वती स्व. सहायता* के माध्यम से चलाईं जा रही सहकारी उचित मूल्य की दुकान संचालक *रानी पति राधेश्याम प्रजापति* की राशन दुकान पर अनियमितता व काला बाजारी करने पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उक्त उचित मूल्य की दुकान का *लायसेंस* निरस्त करते हुए संचालक को *निलंबित* कर 15/3/24 को जिला कलेक्टर नीमच के आदेश पर थाना कुकडेश्वर में आवश्यक वस्तु अधिनियम 3/7 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई इस कारवाई से गांव के नागरिकों ने काफी समय से हो रही काला बाजारी पर कार्रवाई करने पर मनासा *एस डी एम पवन बारीया* की प्रसंशा की