अन्य खबरेताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेशरीवा

रीवा – सोशल मीडिया पर दोस्ती, प्यार और धोखा: भरोसे में लेने के बाद होटल में बुलाया,,फिर देने लगा वीडियो फोटो वायरल की धमकी |धमकी

मध्य प्रदेश के रीवा जिले से बेहद सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। इंस्टाग्राम से शुरू हुई चैटिंग कब प्यार में बदल गई, किसी को पता ही नहीं चला, और जब पता चला तब तक प्रेमिका की शादी हो चुकी थी. तब भड़के प्रेमी ने गंदा वीडियो फेसबुक पर वायरल कर दिया।

युवती ने बताया है की वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल कर दिया गया है, जिसको देखकर पैरों तले जमीन खिसक गई है। बताया गया कि युवती रीवा जिले की रहने वाली है जिसको इंस्टाग्राम में पप्पू खान नामक युवक से चैटिंग करते-करते प्यार हो गया।

लखनऊ से रीवा आता था प्रेमी

आपको बता दे कि युवती रीवा जिले के मनगवां की रहने वाली है, बीते साल उसे लखनऊ के रहने वाले पप्पू खान नामक युवक से इंस्टाग्राम में दोस्ती हो गई, और बातचीत करके धीरे-धीरे दोनों ने एक दूसरे का व्हाट्सएप नंबर ले लिया, और रात रात भर चैटिंग करने लगे।

इसी दौरान युवती ने अपने गंदे वीडियो बनाकर युवक के मोबाइल में भेज दिया, जिसको प्रेमी ने सभाल कर रखा हुआ था।

इसके बाद जनवरी में युवती से मिलने के लिए प्रेमी रीवा आया, और युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया , और उसका भी वीडियो बना लिया। यहीं से युवती की मुसीबत शुरू हो गई।

शादी के बाद करने लगा परेशान

सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि युवती की शादी कहीं और हो गई, जिसकी खबर सुनकर प्रेमी भड़क गया और मिलने का दबाव बनाने लगा । लेकिन शादीशुदा प्रेमिका मिलना नहीं चाहती थी। इसी दौरान प्रेमी ने उसकी वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। जिसको देखकर युवती के पैरों तले जमीन खिसक गई। बताया गया कि कुछ वीडियो युवती ने स्वयं बनाकर युवक के मोबाइल में भेजा करती थी । हालांकि इस बारे में पूरी जांच पुलिस कर रही है।

 

 

पुलिस ने दर्ज किया मामला

बताया गया कि युवक रीवा शहर के समान थाना के पास किसी होटल में किराया से कमरा लेकर
युवती के साथ घंटों तक शारीरिक संबंध बनाया, और कुछ वीडियो भी अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, पुलिस ने फिलहाल 376 सहित आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। लेकिन प्रेमी की करतूत से समाज में युवती बदनाम हो गई |

 

 

 

 

 

 

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!