राहुल मिश्रा की रिपोर्ट लखीमपुर खीरी
*थाना गौरीफंटा पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा, 18.50 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर बरामद करके अभियुक्त राजेश कुमार गुप्ता पुत्र रामस्वरूप गुप्ता को गिरफ्तार किया गया*
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में जनपद खीरी में चलाये जा रहे कवच योजना के अंतर्गत भारत नेपाल सीमा पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक महोदय(पश्चिमी) खीरी के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी पलिया महोदय के कुशल मार्गदर्शन में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना गौरीफंटा के नेतृत्व में आज दिनांक 23.02.2024 को थाना गौरीफंटा पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा गस्त व चेकिंग के दौरान अभियुक्त राजेश कुमार गुप्ता पुत्र रामस्वरूप गुप्ता निवासी मोहल्ला रंगरेजान प्रथम कस्बा व थाना पलिया जनपद खीरी को 18.50 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर को नेपाल राष्ट्र में तस्करी हेतु ले जाते समय गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में मु0अ0स0 04/2024 धारा 8/22/23 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत करके अग्रिम विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्त को मा० न्यायालय भेजा गया है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1.राजेश कुमार गुप्ता पुत्र रामस्वरूप गुप्ता निवासी मोहल्ला रंगरेजान प्रथम कस्बा व थाना पलिया जनपद खीरी
*बरामदगी का विवरणः-*
18.50 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1.प्र0नि0 अवधेश कुमार यादव, थाना गौरीफंटा
2.उ0नि0 अभिषेक कुमार पाण्डेय प्रभारी चौकी गौरीफंटा
3.उ0नि0 जीतेन्द्र सिंह यादव थाना गौरीफंटा
4.का0 राजीव सिंह थाना गौरीफंटा
5.का0 मोहित कुमार थाना गौरीफंटा
6.SI/GD भागीरथ C कंपनी बनकटी 39 BN SSB
7.ASI/GD प्रवीण कुमार C कंपनी बनकटी 39 BN SSB
8.CT/GD सिराज अहमद C कंपनी बनकटी 39 BN SSB
9.CT/GD डालचंद C कंपनी बनकटी 39 BN SSB
10.CT/GD अनिल महाली C कंपनी बनकटी 39 BN SSB