उत्तर प्रदेशबिजनोर

10 फिट गहरे नाले में गिरी स्कूल बस, बच्चों में मची चीख-पुकार ।

संवाददाता:- मोहम्मद फैज़ान

स्योहारा। जानकारी के अनुसार मुरादाबाद रोड स्थित ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल की छुट्टी के बाद स्कूल बस सीएचसी के सामने अनियंत्रित होकर दस फिट गहरे नाले में जा गिरी। इस घटना में करीब 12 बच्चे मामूली रूप से घायल हो गए हैं।
वहीं, बस नाले में गिरते ही बच्चों में चीख-पुकार मच गई। उधर, घटना को देख राहगीरों ने दौड़कर बच्चों को नाले से बाहर निकाला। इस दौरान फहाम (10) पुत्र नईम अहमद कक्षा तीन निवासी अलादीनपुर, मरियम (10) पुत्री वसीम अहमद कक्षा तीन निवासी हयातनगर, इकरा (9) पुत्री अजीम अहमद कक्षा तीन निवासी हयातनगर, इंसा (8) पुत्री महबूब अली कक्षा दो निवासी इस्लाम नगर सहित लगभग 12 बच्चे घायल हो गए। सभी को निजी चिकित्सक को दिखाने के बाद घर भेज दिया गया।
उधर, घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में हड़कंप मच गया। सभी परिजन घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मशीन मंगा कर गाड़ी को नाले से बाहर निकाला।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!