Uncategorizedताज़ा ख़बरें

सिद्धार्थ नगर- विधायक ने बीडीओ से मांगा जले हुए अभिलेखों की जानकारी

इटवा। विकास खंड खुनियांव में जले हुए कक्ष का विधायक माता प्रसाद पांडेय ने बुधवार शाम को निरीक्षण किया और जिले के बाहर की एजेंसी से इस प्रकरण की जांच कराने की मांग भी की है। बुधवार को निरीक्षण के बाद बीडीओ से तीन दिन में जले अभिलेख कितने गांवों के है और कौन अभिलेख जले हैं, इसकी जानकारी मांगी है। उन्होंने जले हुए कक्ष को देखकर आग लगी की घटना पर संदेह जताते हुए इसकी जांच जिले के बाहर की एजेंसी से कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इसके लिए विधानसभा में भी प्रश्न पूछकर जानकारी लूंगा। उन्होंने बीडीओ से क्षेत्र पंचायत के कार्यों में बीडीसी सदस्यों को तरजीह न दिए जाने पर चिंता जताई और कहा कि गांवों के विकास कार्यों में बीडीसी सदस्यों को भी प्रमुखता दी जाए।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!