
बांसी। गोल्हौरा थाना क्षेत्र के गोल्हौरा चौराहे पर बुधवार की रात अज्ञात वाहन की टक्कर से एक चाउमीन विक्रेता की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्र के पचहर बाजार गांव निवासी राजन सोनी (34) पुत्र जोगी सोनी बुधवार को साप्ताहिक बाजार गोल्हौरा में ठेला पर चाउमीन की दुकान लेकर गया था। देर सायं वह ठेला लेकर घर लौट रहा था कि बांसी-इटवा सड़क पर गोल्हौरा में सुभाष के घर के सामने एक वाहन ने ठेले को टक्कर मार दी। घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल से बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। इस संबंध में सीओ इटवा जयराम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच करके कार्रवाई की जाएगी।