मध्यप्रदेशसागर

अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई नगर पालिका ने मुख्य बाजार से हटाया अतिक्रमण

दुकानदारों को भी दी समझाइश

आरिफ सौदागर, सागर/खुरई। नगरपालिका के अधिकारी-कर्मचारी अतिक्रमण को लेकर सख्त नजर आ रहा है, नपा ने एक बार फिर मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटाकर कारवाई की निकाय क्षेत्र के मुख्य बाजारों में अनावश्यक रूप से किए गए अतिक्रमण को लगातार हटवाया जा रहा है, नगर के मुख्य बाजारों के रास्तों को सुगम बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। शनिवार को भी इसी क्रम में कार्यवाही करते हुए मुख्य बाजारों में दुकानदारों सहित फल सब्जी एवं फुटकर विक्रेताओं द्वारा किए गए अनावश्यक अतिक्रमण को हटवाया गया है, कार्यवाही में कुछ दुकानदारों ने अपना समर्थन देते हुए कार्यवाही को उचित ठहराया साथ ही कार्यवाही में सहयोग करते हुए अपना अतिक्रमण स्वयं हटाया। नगरपालिका ने सहयोगी नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए समस्त दुकानदारों विक्रेताओं से आग्रह किया की नगर व्यवस्था में अपना सहयोग प्रदान करें एवं अनावश्यक रूप से अतिक्रमण ना करें साथ ही फल सब्जी विक्रेताओं से भी पुनः अपील की अपनी दुकानों को हाट बाजार स्थित परिसर में व्यवस्थित लगाते हुए नगर व्यवस्था में अपना अमूल्य योगदान प्रदान करें। कार्यवाही में नगरपालिका ने उन फल सब्जी विक्रेताओं का सामान जप्त करते हुए कार्यवाही की है जो नगर व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न कर रहे थे, साथ ही लगभग तीन स्थाई दुकानदारों पर चलानी कार्यवाही भी की एवं आगे से इस तरह के अनुचित आचरण को पुनः ना दोहराने की अपील की गई है। दरअसल निकाय क्षेत्र के मुख्य बाजारों में कुछ दुकानदारों द्वारा एवं फल सब्जी विक्रेताओं सहित फुटकर विक्रेताओं द्वारा बाजार के मुख्य रास्तों पर दुकानें सजाई जाती है, जिससे बाजार के मुख्य मार्ग अत्यंत संकरे हो जाते हैं और आवागमन प्रभावित तो होता है साथ ही नगर व्यवस्था भी प्रभावित होती है। मुख्य सड़कों पर जाम लगने जेसी स्थिति निर्मित हो जाती है, प्रशासन उक्त समस्या के निदान हेतु पिछले एक सप्ताह से इस तरह की कार्यवाही करते हुए नगर व्यवस्था को दुरुस्त करने का प्रयास कर रहा है। प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी ने ऐसे समस्त दुकानदारों से फल सब्जी विक्रेताओं सहित अन्य फुटकर विक्रेताओं से अपील करते हुए आग्रह किया हैं की अनावश्यक रूप से बाजारों के मार्गों पर अतिक्रमण ना करें। नगर व्यवस्था में अपना सहयोग प्रदान करें आपका सहयोग बाजारों में होने वाली कई प्रकार की समस्याओं का निराकरण कर सकता है। इसलिए इस महत्वपूर्ण अभियान में अपना योगदान प्रदान करें।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!