
पलारी शासकीय बृजलाल वर्मा महाविद्यालय पलारी में वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल थे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एकेउपाध्याय ने महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए सेमीनार हॉल, ग्रंथालय भवन एवं शौचालय निर्माण हेतु मांग पत्र मुख्य अतिथि गौरीशंकर अग्रवाल को सौंपा। इस हेतु उन्होंने 50 लाख रुपए राशि स्वीकृत करने की घोषणा की तथा नगर पंचायत अध्यक्ष यशवर्धन वर्मा ने शौचालय निर्माण हेतु 5 लाख रुपए की घोषणा की।