ताज़ा ख़बरें

*श्री अनिल वर्मा के नेतृत्व में नगर निगम की आय सुदृढ़ता हेतु बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय*

खास खबर

*श्री अनिल वर्मा के नेतृत्व में नगर निगम की आय सुदृढ़ता हेतु बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय*
खण्डवा//नगर निगम की आय को सुदृढ़ एवं नियमित बनाए रखने के उद्देश्य से आयोजित बैठक में कई अहम बिंदुओं पर चर्चा कर निर्णय लिए गए।

बैठक की अध्यक्षता एमआईसी सदस्य श्री अनिल वर्मा द्वारा की गई, जिसमें उपआयुक्त श्री एस. आर. सिटोले सहित लेखा शाखा के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

बैठक में यह विषय प्रमुखता से रखा गया कि राजस्व वसूली की टीम को अन्य विभागीय कार्यों में संलग्न न किया जाए, जिससे वसूली अभियान प्रभावित न हो और नगर निगम की नियमित आय निर्बाध रूप से होती रहे। इस संबंध में वित्त समिति से प्रस्ताव एमआईसी में प्रस्तुत किए जाने तथा वहां से कलेक्टोरेट स्तर पर आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करने पर सहमति बनी।

इसके साथ ही नगर निगम की आय बढ़ाने के लिए नवाचारी एवं प्रभावी पहल से संबंधित प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए, ताकि संसाधनों का बेहतर उपयोग कर निगम की आर्थिक स्थिति को और मजबूत किया जा सके। बैठक में निगम की आय एवं व्यय की विस्तृत समीक्षा भी की गई, जिसमें वित्तीय संतुलन एवं पारदर्शिता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया गया।

नगर निगम द्वारा वित्तीय अनुशासन, प्रभावी वसूली एवं नवाचार के माध्यम से शहर के विकास कार्यों को निरंतर गति देने के लिए ऐसे निर्णय नियमित रूप से लिए जा रहे हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!