
मंत्री डॉ. शाह ने विद्यार्थियों के साथ बैठकर किया मध्यान्ह भोजन
—
खण्डवा//
खण्डवा जिले में सोमवार को गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर प्रदेश के जनजातीय कार्य विभाग के मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने ग्राम बेडियाव के शासकीय विद्यालय में विद्यार्थियों के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन किया। इस अवसर पर स्कूली छात्राओं ने सामूहिक लोकनृत्य प्रस्तुत किया तथा छात्रा कुमारी दीक्षा ने एकल नृत्य प्रस्तुत किया। मंत्री डॉ. शाह ने दीक्षा को 5000 रूपए की प्रोत्साहन राशि देने के निर्देश दिए। साथ ही सामूहिक नृत्य करने वाली सभी छात्राओं को नृत्य के लिए ड्रेस दिलाने के लिए भी उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से कहा।
वृन्दावन ग्राम बेड़ियाव का होगा समग्र विकास
मंत्री डॉ. शाह ने इस अवसर पर कहा कि ग्राम बेड़ियाव का चयन वृन्दावन ग्राम के रूप में हुआ है, जिससे इस गांव का अब समग्र विकास होगा। उन्होंने इस अवसर पर बताया कि खालवा विकासखण्ड के ग्राम रोशनी में 20 करोड़ रूपए लागत से आदिवासी लोक कला केन्द्र स्वीकृत किया गया है। साथ ही हरसूद एवं खालवा में 25-25 करोड़ रूपए लागत के ऑडिटोरियम भी स्वीकृत किए गये हैं। विधायक श्रीमती तन्वे ने इस अवसर पर बताया कि वृन्दावन ग्राम बेड़ियाव के लिए 15 करोड़ रूपए के विकास कार्य स्वीकृत किए जा चुके हैं।
जल संरक्षण के लिए किया श्रमदान
मंत्री डॉ. शाह ने इस अवसर पर विधायक श्रीमती कंचन मुकेश तन्वे के साथ विद्यालय परिसर में जल संवर्धन के उद्देश्य से निर्मित भूजल रिचार्ज पिट के लिए श्रमदान किया। कार्यक्रम में विधायक श्रीमती कंचन मुकेश तन्वे, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री राजपाल सिंह तोमर, कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री मनोज कुमार राय, अपर कलेक्टर श्रीमती सृष्टि देशमुख गौड़ा, जिला पंचायत के सीईओ डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, सहायक कलेक्टर डॉ.श्री कृष्णा सुशिर, सहित अन्य अधिकारी व विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।












