ताज़ा ख़बरें

जरवल में गणतंत्र दिवस पर निकली शोभा यात्रा:देशभक्ति के नारे लगाते हुए आगे बढ़े

देशभक्ति के नारे लगाते हुए आगे बढ़े

  • जरवल में गणतंत्र दिवस पर निकली शोभा यात्रा:देशभक्ति के नारे लगाते हुए आगे बढ़े

 

 

बहराइच । जरवल कस्बा में गणतंत्र दिवस के अवसर पर न्यू रेंज एकेडमी व न्यू रेंज इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने एक शोभा यात्रा निकाली। यह यात्रा 26 जनवरी को विद्यालय परिसर से शुरू हुई और जरवल के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। इसमें शामिल छात्र-छात्राएं हाथों में तिरंगा झंडा लिए देशभक्ति के नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे।शोभा यात्रा के दौरान छात्रों ने “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” और “जय हिंद” जैसे नारे लगाए। न्यू रेज एकेडमी की ओर से बच्चों द्वारा भव्य सांस्कृतिक झांकियां निकाली गई जो बहुत ही सुंदर और मनमोहक रही!उन्होंने देश की एकता, अखंडता और संविधान के महत्व पर आधारित संदेश भी दिए।

 

विद्यालय के शिक्षकों ने छात्रों को गणतंत्र दिवस के महत्व से अवगत कराया और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। इस शोभा यात्रा को देखने के लिए बड़ी संख्या में जरवल वासियों अपने घरों से बाहर आए।

 

अंत में, विद्यालय प्रबंधन ने सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और जरवलवासियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में देशप्रेम और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देते

f

हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!