उत्तर प्रदेशगोरखपुरताज़ा ख़बरें

छपिया प्रीमियर लीग सीजन-2 का भव्य समापन, सिकंदर 11 रावतपार बनी चैंपियन

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मानव शिक्षा सेवा संस्थान के प्रबंधक आलोक गुप्ता एवंम विशिष्ट अतिथि समाजसेविका प्रिया गुप्ता

छपिया। भगवान परशुराम क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित छपिया प्रीमियर लीग सीजन-2 का फाइनल मुकाबला रविवार, 18 जनवरी 2026 को रोमांचक अंदाज़ में संपन्न हुआ। फाइनल मैच सिकंदर 11 रावतपार और तिवारी ब्रदर्स (छपिया) के बीच खेला गया, जिसमें सिकंदर 11 रावतपार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मानव शिक्षा सेवा संस्थान के प्रबंधक आलोक गुप्ता एवंम वार्ड संख्या 46 के वर्तमान जिला पंचायत सदस्य, वर्तमान में वार्ड संख्या 45 की भावी प्रत्याशी प्रिया गुप्ता, हरिकेश राय, मंगेश तिवारी एवं विनोद यादव उपस्थित रहे। फाइनल मैच को देखने के लिए मैदान में हजारों दर्शकों की भीड़ उमड़ी, जिससे आयोजन की भव्यता और बढ़ गई।

मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए तिवारी ब्रदर्स (छपिया) ने निर्धारित ओवरों में 134 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिकंदर 11 रावतपार की टीम ने मुकाबले को मात्र 9 ओवर 2 गेंद में ही जीत दर्ज कर लिया।

मैच के हीरो दिलेर रहे, जिन्होंने मात्र 21 गेंदों में नाबाद 60 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 8 शानदार छक्के शामिल थे।

टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अजय यादव (तिवारी ब्रदर्स) को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया।

अंपायर की भूमिका गौरव शुक्ला और रवि मिश्रा ने निभाई।

आयोजन समिति की बात करें तो-

आयोजक – विवेक तिवारी

संरक्षक – दुर्गेश तिवारी

अध्यक्ष – सोमनाथ तिवारी

टूर्नामेंट मैनेजर – अभिषेक तिवारी

उपाध्यक्ष – शिवम तिवारी

कोषाध्यक्ष – सत्यम तिवारी

टूर्नामेंट की एंट्री फीस 3000 रुपये रखी गई थी।

प्रथम पुरस्कार – ₹50,000

उपविजेता पुरस्कार – ₹25,000

मानव शिक्षा सेवा संस्थान के प्रबंधक आलोक गुप्ता ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल का महत्व सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य की ही सीमा नहीं होता है, बल्कि यह हमारे मनोविज्ञानिक विकास के लिए भी आवश्यक है। खेल खेलने से हमारा मन ताजगी और सक्रियता से भर जाता है। यह हमारी मानसिक तनाव को कम करने में मदद करता है और हमें खुश और स्वस्थ रखता है। खेल एक महान सामाजिक संगठन भी है।

अतिथियों एवं आयोजकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे खेल आयोजनों से युवाओं में खेल भावना विकसित होती है और क्षेत्रीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। छपिया प्रीमियर लीग का यह आयोजन क्षेत्र में खेल प्रेमियों के लिए यादगार बन गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!