ताज़ा ख़बरें

युवा दिवस पर युवा बनकर किया खंडवा के रक्तमित्र शैलू मंडलोई ने तेलंगाना में रक्तदान

खास खबर

युवा दिवस पर युवा बनकर किया खंडवा के रक्तमित्र शैलू मंडलोई ने तेलंगाना में रक्तदान

खण्डवा//स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में और थैलेसीमिया रोग से पीड़ित बच्चों की जान बचाने के उद्देश्य से कामारेड्डी रक्तदाता समूह और अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासंघ (आईवीएफ) द्वारा संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर के साथ राष्ट्रीय सम्मान समारोह आयोजित किया।
संस्था के कोच एवं सचिव मनीष भैंसारे ने बताया कि इस कार्यक्रम में जय महाराणा रक्तदान समूह भारत खंडवा के संस्थापक/अध्यक्षक रक्तमित्र शैलू मंडलोई भी आमंत्रित हुए जहां पर उन्होंने एक थैलीसीमिया बीमारी से ग्रहित बच्चे के लिए अपना 64 वा रक्तदान किया साथ ही उन्हें राष्ट्रीय सम्मान स्मृति चिन्ह , शाल प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश, विधि सेवा प्राधिकरण की सचिव नागरानी, ​​आईवीएफ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और तेलंगाना राज्य अध्यक्ष उप्पला श्रीनिवास गुप्ता उपस्थित रहे उन्होंने ने कहा कि रक्तदान जीवन रक्षक कार्य है।
उन्होंने कहा कि थैलेसीमिया जैसी दीर्घकालिक बीमारियों से पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदाताओं की सेवाएं अमूल्य हैं। उन्होंने कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए डॉ. बालू, जमील हैमद, डॉ. वेदप्रकाश, डॉ. पुतला अनिल कुमार, एर्राम चंद्रशेखर, गम्पा प्रसाद और अन्य सभी को विशेष रूप से बधाई दी।
रक्तदाताओं की सेवाएं अमूल्य हैं।

विवेकानंद जयंती के अवसर पर, कामारेड्डी रक्तदाता समूह ने अपनी 19वीं वर्षगांठ भी मनाई, और इस अवसर पर इसे राष्ट्रीय स्तर पर मनाया गया।
जय महाराणा रक्तदान समूह भारत खंडवा के द्वारा आयोजन करने वाली संस्था को स्मृति चिन्ह,सम्मान पत्र प्रदान कर रक्तमित्र शैलू मंडलोई के द्वारा सम्मानित किया गया

रक्तदान के क्षेत्र में जय महाराणा रक्तदान समूह भारत सहित राज्य की विशेष सेवाएं प्रदान करने वाले संगठनों को आमंत्रित कर राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए गए। ये पुरस्कार आईवीएफ सेवा दल के राज्य अध्यक्ष डॉ. बालू और उप्पला श्रीनिवास गुप्ता ने प्रदान किए। उन्होंने कहा कि रक्तदाताओं की सेवाएं अमूल्य हैं और हर समाज का यह दायित्व है कि वह उनकी सेवाओं को पहचाने और प्रोत्साहित करे। उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य से ये पुरस्कार कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित किए जाते हैं।
आयोजन में आमंत्रित सभी संस्थाओं ने स्पष्ट किया कि वे आने वाले दिनों में थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए राज्य भर में और अधिक रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए जागरूक करेंगे और उनका लक्ष्य है कि किसी को भी रक्त की कमी का सामना न करना पड़े।
इस अवसर पर संस्था के संचालक रक्तमित्र शुभम सिंह गौड़,शैलेन्द्र राजपूत, कृष्णा राजपूत सहित संस्था के सदस्यों ने बधाई दी एवं शुभकामनाएं प्रदान की

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!