
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई बड़ोद के द्वारा सामाजिक समरसता का कार्यक्रम आयोजित किया गया
रिपोर्टर संजय जैन बडौद आगर मालवा 

बड़ोद…अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण अंतर्गत सामाजिक समरसता का कार्यकम अभाविप नगर इकाई बड़ोद, के द्वारा संदीपनी शासकीय उत्कृष्ट उमावि बड़ोद में रखा गया l कार्यक्रम का प्रारंभ सर्वप्रथम मां सरस्वती, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया l समाज में सभी के बीच सामाजिक समरसता हो इसके बारे में अतिथियों के द्वारा छात्र-छात्राओं को बताया गया l कार्यक्रम मैं प्राचार्य श्री अनिल दामके, वरिष्ठ शिक्षक श्री श्याम विश्वकर्मा, पंकज शर्मा, प्रकाश शर्मा, ने संबोधित किया l इस अवसर पर अभावीप नगर अध्यक्ष श्री सुरेश सिंह प्रतिहार ,शंकर सिंह जी खजूरी, विजय परिहार विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्र उपस्थित रहे l कार्यक्रम का संचालन कुलदीप सिंह ने किया एवं आभार प्रदर्शन अभाविप नगर इकाई के अध्यक्ष सुरेश सिंह प्रतिहार ने माना l










