सहायक संचालक कृषि श्रीमती मोरे का एक माह का वेतन काटने के आदेश जारी
—
खण्डवा#कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने बुधवार को खंडवा शहर के विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा कर निर्वाचक नामावली के गहन पुनरीक्षण अभियान संबंधी कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि साईंराम नगर क्षेत्र में निर्वाचन संबंधी कार्यों में समन्वय एवं मार्गदर्शन के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारी श्रीमती अमृता मोरे, सहायक संचालक कृषि द्वारा निर्वाचक नामावली के गहन पुनरीक्षण अभियान संबंधी कार्यों में रुचि न लेने से डिजिटाइजेशन के कार्य की प्रगति बहुत कम है, जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने श्रीमती मोरे का एक माह का वेतन काटने के आदेश उपसंचालक कृषि को दिए हैं।












