ताज़ा ख़बरें

कालमुखी में जल समिति सदस्यों को प्रशिक्षित किया

खास खबर

कालमुखी में जल समिति सदस्यों को प्रशिक्षित किया

खण्डवा#कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में अमृत संचय अभियान के तहत गठित जल समिति सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को ग्राम कालमुखी में आयोजित किया गया । इस प्रशिक्षण में क्षेत्र की दस पंचायतों के जल समिति सदस्य शामिल हुए। प्रशिक्षण के दौरान अमृत संचय अभियान के जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर गणेश कानडे द्वारा गांव का वाटर बजट बनाने और रेन वाटर हार्वेस्टिंग एवं वर्षा जल संरक्षण के माध्यम से गांव का पानी गांव में रोकने के उपाय बताए। प्रशिक्षण में उन्होंने बताया कि जिले में लगातार ग्राउंड वाटर लेबल घट रहा है। अब भी यदि हम जागरूक नहीं हुए और वर्षा जल को विभिन्न माध्यमों से रोककर जमीन का जल स्तर नहीं बढ़ाया, तो भविष्य में परेशानी हो सकती है। इस अवसर पर श्री कानडे ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग ,बोरी बंधान , हैंड पंप सोकपिट , डगवेल रिचार्ज, सूखा बोरवेल रिचार्ज, मेढ़बंधान, खेत तालाब, परकोलेशन टैंक, नाला गहरीकरण, गली प्लग आदि संरचनाएं बनाने के तरीके बताए। श्री पंकज गुप्ता ने समिति सदस्यों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई । प्रशिक्षण में पंचायत समन्वय अधिकारी भागीरथ मालवीय , सरपंच प्रतिनिधि गोविंद वर्मा, सरपंच राहुल मंदवाल ढ़ौरानी , सरपंच अमोदा रमेश सोलंकी, सहित अन्य जल समिति सदस्य भी मौजूद थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!