नरवाई जलाने के मामले में 2 किसानो से 2500_2500 रुपए अर्थ दंड वसूला
—
खण्डवा//उपसंचालक कृषि श्री नितेश यादव ने बताया कि खंडवा तहसील के ग्राम दोदवाड़ा, कवेश्वर बेनपुरा कुरवाडा, सावखेड़ा व मछौंडी रैयत में कृषकों द्वारा नरवाई जलाने संबंधी पंचनामा एवं सूची कृषि विकास अधिकारी के माध्यम से प्राप्त हुआ । पंचनामा के आधार पर संबंधित कृषक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया जाकर कृषकों को नोटिस दिया गया अर्थ दंड अधिरोपित करते हुए भविष्य में नरवाई न जलाने संबंधी चेतावनी दी गई। उन्होंने बताया कि ग्राम कवेश्वर में कृषक सज्जन सिंह पिता शिवनाथसिंह और मछौंडी रैयत में कृषक रामवती देवी पति अनूपसिंह से 2500–2500 रुपए का अर्थदंड वसूल किया गया।












