
*लायन हर्षा शर्मा के मार्गदर्शन में “ओडिसी” बनी युवा नेतृत्व की नई पहचान*
खण्डवा/इंदौर। डिस्ट्रिक्ट लियो चेयरपर्सन लायन हर्षा शर्मा के सशक्त एवं दूरदर्शी मार्गदर्शन में लियो डिस्ट्रिक्ट 3233 G1 द्वारा प्रथम डिस्ट्रिक्ट काउंसिल मीट — “ओडिसी” का भव्य आयोजन इंदौर के अर्जेंटा होटल में संपन्न हुआ। यह आयोजन युवाओं के व्यक्तित्व, नेतृत्व और सेवा के आदर्शों को नई दिशा देने वाला रहा।
कार्यक्रम का संचालन डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लियो प्रथम मंत्री के ऊर्जावान नेतृत्व में हुआ, जिसमें फेलोशिप और सेक्रेटेरियल रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। सभी लियो क्लबों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए “लियो पिन” से सम्मानित किया गया — जो उनकी समर्पित सेवा भावना का प्रतीक बना।
इस अवसर पर पी.डी.जी. लायन रश्मि गुप्ता के मार्गदर्शन ने सभी उपस्थित जनों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया।
विशिष्ट अतिथि एवं लियो एडवाइजर्स — लायन अनीता जैन, लायन डॉ. मनोज नाहर, लायन प्रेरणा दुबे, लायन घनश्याम वाधवा, पूर्व लियो मल्टीपल प्रेसिडेंट शिवम् वर्मा, तथा वरिष्ठ लायन सदस्य लायन राजेश पारिख, लायन राजीव जोशी, लायन रजनी शर्मा, लायन प्रवीण शर्मा और लायन जे. पी. चौहान — की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया।
मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन अनिल खंडेलवाल, वी.डी.जी. लायन राम जाट और डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी लायन सिद्धार्थ बंसल ने युवाओं का उत्साहवर्धन किया और सेवा की भावना को समाज परिवर्तन का आधार बताया।
इस आयोजन में 8 ऊर्जावान लियो क्लबों की सक्रिय भागीदारी रही, जिन्होंने मिलकर “डिस्कवरी” की भावना को साकार किया और टीम भावना का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया।
लायन हर्षा शर्मा के सशक्त नेतृत्व और प्रेरणादायी मार्गदर्शन में लियो परिवार निरंतर सेवा, नेतृत्व और विकास की नई ऊँचाइयों की ओर अग्रसर है।
“ओडिसी” ने यह सशक्त संदेश दिया कि “युवा केवल भविष्य नहीं, बल्कि वर्तमान के निर्माता हैं।”
इस अवसर पर लायन हर्षा शर्मा ने कहा “युवा ऊर्जा तभी सार्थक है जब वह सेवा, सहयोग और समर्पण के मार्ग पर चले।
लियो आंदोलन उसी सकारात्मक शक्ति का प्रतीक है जो समाज में प्रकाश फैलाती है।”












