
*मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम कक्षाओं का प्रवेश उत्सव*
छैगांवमाखन – मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला खंडवा द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक क्षमता विकास कार्यक्रम विकासखंड छैगांवमाखन में प्रवेश उत्सव के साथ कार्यक्रम मनाया गया ।जिसमें राजकुमार मालाकार जी के द्वारा पाठ्यक्रम की रूपरेखा बताई गई ।
मेंटर प्रभु मसानी के द्वारा एकात्म मानव वाद पर चर्चा की गई ,चिंताराम जगताप के द्वारा समाज कार्य के अध्ययन को प्रत्येक क्षेत्र में सफलता का मार्ग है ।मध्य प्रदेश जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक जगदीश पटेल जी के द्वारा युवाओं को राजनीति में काम करने और प्रजातंत्र को मजबूत करने पर जोर दिया गया है साथ की प्रकृति के दोहन पर भी चर्चा की गई की हम धरती को कुछ भी देकर नहीं जाएंगे हमे धरती को बचाने के प्रयास करने होंगे क्योंकि प्राकृतिक संसाधनों का अधिक दोहन होने से हमारे पास प्राकृतिक संसाधन कम होते जा रहे है ।साथ ही भारत में निर्मित स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करना चाहिए क्योंकि भारत में विदेशी कम्पनियों के समान का बोलबाला हो रहा है यदि हमारी अर्थव्यवस्था पर विदेशियों का कब्जा होगा तो देश गुलाम हो सकता है इसलिए स्वदेशी उपतादों के देश को मजबूत करना चाहिए ।इस अवसर पर ग्राम सरपंच लखनलाल गोलकर, सुश्री बरखा पाटीदार प्राचार्य सांदीपनी विद्यालय छैगांव माखन, सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन मेंटर राहुल यादव ने किया आभार मेंटर मूलचंद मौर्य ने माना।












