ताज़ा ख़बरें

भुसावल के नवनियुक्त डीआरएम अग्रवाल ने खंडवा स्टेशन का किया बारीकी से निरीक्षण।

भुसावल के नवनियुक्त डीआरएम अग्रवाल ने खंडवा स्टेशन का किया बारीकी से निरीक्षण।

रेल सलाहकार समिति सदस्य मनोज सोनी प्रवक्ता सुनील जैन प्रथम आगमन पर श्री अग्रवाल का किया स्वागत अभिनंदन। रेल संबंधी की चर्चा।

खंडवा ।। भुसावल मंडल के नवनियुक्त डीआरएम पुनित अग्रवाल गुरुवार सुबह 1:30 बजे स्पेशल ट्रेन से मंडल के आला अधिकारियों की टीम के साथ खंडवा पहुंचे। उन्होंने स्टेशन की विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। यहां मध्य रेल समिति सदस्य मनोज सोनी,सांसद प्रवक्ता सुनील जैन,देवा भावसार ने मुलाकात कर स्वागत करते हुए खंडवा के रेलवे विषयों को डीआरएम अग्रवाल के समक्ष रखे। समाज सेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि डीआरएम अग्रवाल ने यहां पहुंचकर स्टेशन मैनेजर कक्ष, प्लेटफार्मो सहित सर्कुलेटिंग एरिया,रनिंग रूम भोजन कक्ष स्वागत कक्ष का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया किया। उन्होंने यात्री सुविधाओं की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंडल और स्थानीय अधिकारियों से चर्चा कर कुछ विषयों को लेकर दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर डीआरएम अग्रवाल ने बताया कि वे खंडवा स्टेशन री डेवलपमेंट के निर्माण के संबंध में भी अवलोकन करने आए हैं किस तरह से पुराने बिल्डिंग को डिस्मेंटल सहित निर्माण कार्य शुरू करेंगे। इस पर निरीक्षण किया जा रहा है। डीआरएम के साथ एडीआरएम मुकेश मीणा,सीनियर डीसीएम अजय कुमार, सीनियर डी ई एन पंचम जाटव, ए ई एन हरि ओम मीणा स्टेशन मैनेजर जी एल मीणा ,एन के शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। रेल समिति सदस्य मनोज सोनी और प्रवक्ता सुनील जैन ने खंडवा के रेलवे विषयों पर कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन डीआरएम अग्रवाल को दिया। जिसपर डीआरएम अग्रवाल ने करवाई का आश्वासन दिया। खंडवा रेलवे संबंधित निम्नलिखित मांगे रखी गई। खंडवा के प्लेटफार्म नंबर 6 की तरफ रेल यात्रियों की स्टेशन पर आवाजाही में अप्रोच रोड़ की हालत अत्यधिक जर्जर है जिसके कारण यात्रियों को परेशानी उठनी पड़ रहा है। इस हेतु तीन पुलिया चर्च के बाजू से इंटर करने पर अप्रोच रोड़ और नाले पर नवीन चौड़ाई की पुलिया शीघ्रता से निर्माण की जावे। साथ ही पूरे मार्ग पर लाइट की पर्याप्त व्यवस्था की जावे। खंडवा सनावद मेमू ट्रेन को सप्ताह में 5 दिन के बजाय 6 दिन चलाई जावे। इसका समय परिवर्तन किए जावे। ताकि अप डाउनर्स और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग आने जाने वाले श्रद्धालुओं को सहूलियत मिले। इसको लेकर माननीय सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल जी खंडवा द्वारा भेजे पत्र अनुसार शीघ्र कार्रवाई की जावे। खंडवा सनावद मेमू ट्रेन और खंडवा बीड शटल ट्रेन का मैनेटेंस खंडवा यार्ड में ही करने हेतु पूर्व में भुसावल मंडल द्वारा खंडवा यार्ड में वॉशिंग पीट लाइन वाशिंग डिपो प्रस्तावित किया गया था। इसको स्वीकृति प्राप्त कर शीघ्र निर्माण किया जावे। खंडवा स्टेशन री डेवलपमेंट कार्य को शीघ्रता से शुरू किया जावे। खंडवा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 को 24 कोच की लंबाई अनुसार बनाने के लिए भुसावल एंड की तरफ रेल ओवर ब्रिज के स्पॉन को चौड़ा करने संबंधित प्रस्ताव बनाकर, स्वीकृति ली जावे। ताकि इटारसी एंड के रेल ओवर ब्रिज का कार्य पूरा होते ही उपरोक्त स्पॉन की चौड़ाई बढ़ाकर 1 और 2 प्लेटफार्म भुसावल एंड तरफ विस्तारित किए जा सके।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!