
कलेक्टर श्री गुप्ता ने कलेक्ट्रेट में किया ध्वजारोहण
—
खण्डवा//खंडवा जिले में स्वतंत्रता दिवस शुक्रवार को समारोह पूर्वक मनाया गया। कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में तथा कलेक्टर निवास पर ध्वजारोहण किया। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, अपर कलेक्टर श्री के.आर. बड़ोले, अपर कलेक्टर श्री अरविंद चौहान, संयुक्त कलेक्टर श्री आर.सी. खतेड़िया, सहायक कलेक्टर डॉ. श्री कृष्णा सुशीर, एसडीएम श्री बजरंग बहादुर सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।