
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने अमेरिका दौरे पर जा सकते हैं इस दौरान वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से व्यापार विवाद टैरिफ और रूसी तेल मुद्दों पर बात कर सकते हैं.
दोनों नेताओं के बीच व्यापार मुद्दों पर बातचीत हो सकती है। टैरिफ को लेकर सहमति बनाने पर जोर रहेगा।
भारत और अमेरिका के बीच संबंधों में टैरिफ को लेकर अभी तनातनी चल रही है. ट्रेड डील को लेकर अभी भी दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है. तनाव भरे माहौल के बीच अगले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका का दौरा कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी. सितंबर महीने के आखिरी सप्ताह में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए जा रहा है
पीएम मोदी के अमेरिका दौरे की खबर ऐसे वक्त में है, जब भारत पर अमेरिका ने 50 फीसदी टैरिफ लगाया है. 25 फीसदी टैरिफ अभी लागू है, जबकि अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ कुछ दिनों में लागू हो जाएगा. भारत ने अमेरिकी टैरिफ का विरोध किया है और इसे अनुचित और तर्कहीन बताया है. भारत ने साफ कहा है कि वह किसी भी डील के लिए अपने किसानों के हितों से समझौता नहीं करेगा. पीएम मोदी ने तो यहां तक कह दिया कि उन्हें पर्सनली जो कीमत चुकानी होगी वो चुकाएंगे, मगर किसानों के हितों से कोई समझौता नहीं होगा.
संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी का UNGA भाषण 26 सितंबर की सुबह निर्धारित है, जबकि राष्ट्रपति ट्रंप 23 सितंबर को संबोधित करेंगे. इससे पहले, इसी साल फरवरी में पीएम मोदी अमेरिका गए थे. फिलहाल पीएम मोदी के अमेरिकी यात्रा को लेकर आधिकारिक कार्यक्रम की औपचारिक घोषणा अभी बाकी है.