ताज़ा ख़बरें

श्रीमद वाल्मीकीय श्रीराम कथा ज्ञानयज्ञ 13 से 21 अगस्त तक नवकार नगर मे।

स्वामी श्री धराचार्य जी महाराज के मुखारविंद से होगी श्रीराम कथा।

श्रीमद वाल्मीकीय श्रीराम कथा ज्ञानयज्ञ 13 से 21 अगस्त तक नवकार नगर मे।

स्वामी श्री धराचार्य जी महाराज के मुखारविंद से होगी श्रीराम कथा।

खण्डवा।श्रीमद्भागवत ज्ञानयज्ञ समिति द्वारा प्रतिवर्ष श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन पुरानी अनाज मंडी में किया जाता रहा है।इस वर्ष अध्यक्ष रामस्वरूप बाहेती, सचिव शैलेन्द्र अग्रवाल,कोषाध्यक्ष घनश्यामदास शाह के नेतृत्व में आयोजित समिति की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार श्रीमद वाल्मीकीय श्रीराम कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन नवकार नगर स्थित नक्षत्र गार्डन में होगा।समिति के प्रवक्ता नारायण बाहेती व सुनील जैन ने बताया कि परम पूज्य श्री श्री 1008 प पू जगतगुरू रामानुजाचार्य स्वामी श्री श्रीधराचार्य जी महाराज 13 अगस्त से 21 अगस्त तक प्रतिदिन 4 बजे से 6 बजे तक व्यासपीठ से श्रीमद वाल्मीकीय श्रीराम कथा का वाचन करेंगे। श्री राम कथा में सत्संग महिमा,श्रीराम जन्मोत्सव, श्री सीताराम महोत्सव, केवट प्रसंग, श्रीराम भरत मिलाप,श्रीरामजी का ऋषियों पर अनुग्रह, शबरी पर कृपा,सुग्रीव मैत्री,सुन्दर कांड कथा,विभीषण शरणागति,श्रीराम राज्याभिषेक प्रसंग का विस्तृत वर्णन के साथ अमृतमयी, ज्ञानमयी एवं रसमयी कथा का रसपान कराएंगे। अनिल बाहेती ने बताया कि 13 अगस्त को सुबह 10:00 बजे नवकार नगर में ही शोभा यात्रा के साथ रामायण लाई जाएगी जिसमें महाराज श्री उपस्थित रहेंगे । रामायण कथा में राजेंद्रप्रसाद भगवानदास सहाय व किशनलाल मोहनलाल अग्रवाल यजमान के रूप में सम्मिलित रहेंगे। भागवत समिति के सुनिलबंसल, ओम प्रकाश अग्रवाल, सुधीर दलाल, दीपक पालीवाल, सुनील जैन, ने अनाज मंडी में होने वाली यह कथा जो इस वर्ष नवकार नगर में हो रही है पधारने की अपील कि है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!