22 जुलाई को धूलकोट व खेरदा में सरपंच पद के लिए होगा मतदान
📝खरगोन से ब्यूरो चीफ अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
खरगोन 16 जुलाई 2025। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतों उपनिर्वाचन-2025 के लिए निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया है। इसके तहत जनपद पंचायत भगवानपुरा की ग्राम पंचायत धूलकोट एवं जनपद पंचायत भीकनगांव की ग्राम पंचायत खेरदा में सरपंच पद के लिए 22 जुलाई 2025 को निर्वाचन किया जाना है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल ने पंचायतों के उपनिवार्चन अंतर्गत ग्राम पंचायत धूलकोट एवं खेरदा ग्राम पंचायत में मतदान प्रक्रिया निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं प्रभावी रूप से सम्पन्न कराने सेक्टर अधिकारी नियुक्त किये है। जनपद पंचायत भगवानपुरा की ग्राम पंचायत धुलकोट के लिए आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. भोलेसिंह बडोले एवं आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल गिन्नारे को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। जबकि एक सेक्टर अधिकारी को रिजर्व में रखा गया हे। वहीं जनपद पंचायत भीकनगाँव की ग्राम पंचायत खेरदा में सहायक यंत्री श्री भास्कर कोल्हे को सेक्टर अधिकारी बनाया गया है। जबकि सहायक प्राध्यापक श्री पूनमचंद निहाले को रिजर्व में रखा गया है। सेक्टर अधिकारी को आवंटित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर संबंधित रिटर्निंग अधिकारी (पंचायत) एवं तहसीलदार भगवानपुरा एवं भीकनगांव को आवश्यक जानकारी देना सुनिश्चित करेंगे। ग्राम पंचायत धूलकोट में सरपंच पद के लिए 22 जुलाई को 21 मतदान केन्द्रों पर मतदान कराया जाएगा। जबकि खेरदा ग्राम पंचायत में चार मतदान केन्द्रों पर मतदान कराया जाएगा।