‘‘मध्यस्थता अपनाए, समय बचाएं, शीघ्र-सस्ता और सुलभ न्याय पाए‘‘
📝 खरगोन से ब्यूरो चीफ अनिल बिलवे की रिपोर्ट….
खरगोन 15 जुलाई 2025। सर्वाेच्च न्यायालय एवं नालसा, नई दिल्ली के निर्देशानुसार 90 दिवसीय विशेष अभियान मीडिएशन फार द नेशन आरंभ किया गया हैं। यह अभियान 01 जुलाई से आरंभ होकर 90 दिवस तक चलेगा। अभियान अंतर्गत न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य प्रकृति क समस्त प्रकरण जैसे मोटर दुर्घटना दावा, घरेलू हिंसा, चेक बाउंस, वाणिज्यिक विवाद, सर्विस मेटर, आपराधिक राजीनामा योग्य, उपभोक्ता फोरम विवाद, रिकवरी, जमीन विवाद, अन्य दीवानी राजीनामा योग्य प्रकरणों को चिन्हित कर उनका निराकरण मध्यस्थता के माध्यम से किया जाना है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समस्त अधिवक्तागण, पक्षकारगण एवं आम नागरिकों से अपील की गई है कि जिला न्यायालय मंडलेश्वर एवं तहसील न्यायालय बड़वाह, सनावद, भीकनगांव, खरगोन, कसरावद एवं महेश्वर में लंबित उपरोक्त वर्णित प्रकृति के राजीनामा योग्य प्रकरणों में राजीनामा करवाकर विवादों से मुक्ति पाएं। ‘‘ना किसी की जीत, ना किसी की हार यही है मध्यस्थता का सार‘‘।