खरगोनमध्यप्रदेश

मीडिएशन फॉर द नेशन अभियान में प्रकरणों का मध्यस्थता से होगा निराकरण

खरगोन खबर

मीडिएशन फार द नेशन अभियान में प्रकरणों का मध्यस्थता से होगा निराकरण

 

  📝खरगोन से ब्यूरो चीफ अनिल बिलवे की रिपोर्ट…

खरगोन 14 जुलाई 2025। म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार मध्यस्थता के माध्यम से प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष अभियान मीडिएशन फार द नेशन के संबंध एक बैठक जिला न्यायालय मंडलेश्वर में प्रधान जिला न्यायाधीश अखिलेश जोशी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में अभियान के संबंध में प्रधान जिला न्यायाधीश ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नालसा नई दिल्ली एवं उच्चतम न्यायालय की मीडिएशन एण्ड कंसीलेशन प्रोजेक्ट कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में प्रकरणों का निराकरण मध्यस्थता के माध्यम से किये जाने के लिए 90 दिवसीय विशेष अभियान मीडिएशन फार द नेशन संपूर्ण जिले में आयोजित किया जा रहा है।

 

बैठक के माध्यम से प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा समस्त न्यायाधीश गण से न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों को चिन्हित कर मध्यस्थता के लिए रैफर करने एवं मध्यस्थ न्यायाधीश मध्यस्थता के लिए प्राप्त ऐसे प्रकरणों में पक्षकारों के साथ सौहादपूर्ण वातावरण में प्रकरण में राजीनामा कराने का प्रयास करें। बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री प्रीति जैन ने बताया कि 90 दिवसीय विशेष अभियान का संचालन संपूर्ण जिलें में आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान के माध्यम से पक्षकारगण अपने प्रकरणों को मध्यस्थता के माध्यम से उभयपक्ष की आपसी सहमति से राजीनामा कर समाप्त कर सकते हैं। मध्यस्थता के माध्यम से पारिवारिक, मोटर दुर्घटना दावा, आपराधिक, चेक बाउंस, घरेलू हिंसा, वाणिज्यिक, सर्विस प्रकरण, उपभोक्ता फोरम के प्रकरण सहित सिविल प्रकृति के राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण किया जा सकता हैं। ऐसे पक्षकारगण जो मध्यस्थता के माध्यम से अपने प्रकरणों का निराकरण कराना चाहते हैं, वे न्यायालय में उपस्थित होकर अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अथवा तहसील विधिक सेवा समिति बड़वाह, सनावद, भीकनगांव, खरगोन, कसरावद एवं महेश्वर में संपर्क कर सकते हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!