खरगोनमध्यप्रदेश

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेल ने पंच सरपंच सम्मेलन को किया संबोधित

जहां आबादी है वहां प्रधानमंत्री सड़क जाएगी - मंत्री श्री प्रहलाद पटेल

  1. पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेल ने पंच सरपंच सम्मेलन को किया सम्बोधित

 

जहां आबादी है वहां प्रधानमंत्री सड़क जाएगी- मंत्री श्री पटेल

 

📝🎯खरगोन से ब्यूरो चीफ अनिल बिलवे की रिपोर्ट…

खरगोन 17 जुलाई 2025। मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं श्रम विभाग मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने 17 जुलाई को राधा कुंज में आयोजित पंच सरपंच सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा प्रयास है कि कोई भी पंचायत क्षेत्र पंचायत भवन विहीन नहीं होगा। पहले जिस पंचायत के निर्माण में 15 लाख रुपए हुआ करता था अब वह राशि बढ़ाकर 25 लाख रुपए कर दी गई है। साथ ही भवन व स्थान की आवश्यकता अनुसार ऊपर बनाए जाने का प्रावधान भी किया गया है। मंत्री श्री पटेल ने आगे कहा कि हमारे भारतीय विचारकों का मत है कि मानव सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है जब तक गांव स्वावलंबी नहीं होगा देश मजबूत नहीं हो सकता।

 

 गांव के विकास के लिए सरकार हमेशा तत्पर है। उन्होंने कहा कि पंच सरपंच को अपने कर्तव्यों के बारे में सजग रहना होगा ताकि वह अपने ग्राम स्तर की समस्या का समाधान कर सके। आजादी के समय में जब पंचायती राज की कल्पना की गई थी तो पंच को परमेश्वर का स्थान दिया गया था। उन्होंने स्वच्छता प्रबंधन पर बल देते हुए कहा कि किसी भी स्थान पर जलमल की सही निकासी नहीं होने से संगमरमर के महल का कोई औचित्य नहीं होता। अतः स्वच्छता प्रबंधन के लिए इन सब बातों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है।

 

 मंत्री श्री पटेल ने पर्यावरण व पौधा रोपण की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि जब पत्थर में पौधा हो सकता है तो मिट्टी में क्यों नहीं, बस आवश्यकता है हमारे प्रयासों की। ठिबगांव में वृहद स्तर पर आयोजित पौधारोपण कार्य की प्रशंसा करते हुए सभी को बधाई दी। इस दौरान उन्होंने जल गंगा संवर्धन में उत्कृष्ट कार्य करने पर संबंधितों को प्रशंसा पत्र भी प्रदान किए गए।

 

 मंत्री श्री पटेल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में कहा कि पीएम आवास में पात्र व्यक्ति को आवास उपलब्ध कराया जा रहा है। हम शीघ्र अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ उपलब्ध करा देंगे। जो लोग प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में छूट गए हैं उनका तीसरा सर्वे होगा। जिसमें कोई भी पात्र व्यक्ति प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित नहीं रहेगा। इस दौरान मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क की परिभाषा में राजस्व ग्राम ही हैबिटेशन माना जाता था। इस नियम में संशोधन होने से कार्य और भी सुलभ हो गया है, जहां आबादी है वहां प्रधानमंत्री सड़क जाएगी।

 

 सांसद श्री गजेन्द्र सिंह पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि पंच सरपंच ही वो कड़ी है जो सरकार की किसी भी योजना को धरातल पर लाते है। एक सरपंच पूरे गांव का प्रतिनिधित्व करता है। सरपंच ही वो प्रतिनिधि होता है जो अपने पंचों के साथ पूरे गांव का नेतृत्व करता है। इस दौरान विधायक श्री बालकृष्ण पाटीदार ने कहा कि पंच सरपंच लोकतंत्र की सबसे अहम कड़ी है।

 

 इस दौरान कार्यक्रम में सांसद श्री गजेन्द्र सिंह पटेल, विधायक श्री बालकृष्ण पाटीदार, श्री सचिन बिरला, श्री राजकुमार मेव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनुबाई तंवर, उपाध्यक्ष श्री श्री बापूसिंह परिहार, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती छाया जोशी, पूर्व विधायक श्री बाबूलाल महाजन, श्री आत्माराम पटेल एवं श्री भूपेन्द्र आर्य, जिला अध्यक्ष श्रीमती नंदा ब्राम्हणे, जिला पंचायत सीईओ श्री आकाश सिंह, एसडीएम श्री बीएस कलेश सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!