ताज़ा ख़बरें

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 77 वा स्थापना दिवस

बड़ौद से संजय जैन की रिपोर्ट

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 77 वा स्थापना दिवस

रिपोर्टर संजय जैन बड़ौद आगर मालवा

नगर इकाई बडौद द्वारा राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के उपलक्ष्य में छात्र संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन श्री महावीर जैन विद्या मंदिर बडौद में किया गया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्टीय स्वयं सेवक संघ के बडौद खंड संघ चालक श्री संतोष जी जैन (दादा भाई )एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक श्री श्याम जी विश्वकर्मा व श्री महावीर जैन विद्या मंदिर के प्राचार्य श्री योगेंद्र सिंह जी राजपूत मंचाशीन रहे कार्यकर्म की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष श्री सुरेश सिंह जी प्रतिहार ने की।
श्री संतोष जी जैन द्वारा छात्रों को सम्बोधित करते हुए अपने वक्तव्य में विद्यार्थी परिषद के 77 वर्ष के संघर्ष राष्ट्रहित में किए गए कार्यों व शिक्षा समाजिक सेवा छात्रों मे राष्ट्रीय चेतना को बड़ावा देने के बारे में बताया । श्री श्याम जी विश्वकर्मा के द्वारा पूर्व में विद्यार्थी परिषद में किए गए कार्यों का स्मरण कराया गया ।श्री योगेंद्र सिंह जी राजपूत द्वारा विद्यार्थी परिषद के देय वाक्य ज्ञान शील एकता को विस्तृत में विद्यार्थी के बीच में रखा ।कार्यक्रम का संचालन पंकज जी व्यास ने किया ।व आभार विजय जी परिहार ने किया
विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!