
एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,खण्डवा
गांवों को मिलेगी संचार क्रांति की सौगात सांसद की पहल पर लगेंगे बीएसएनएल के 34 नये टावर,
नई दिल्ली में सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने संचार मंत्री श्री सिंधिया से की मुलाकात,
खंडवा।। खंडवा संसदीय क्षेत्र के बुरहानपुर जिले के गांवों में अब डिजिटल क्रांति की नई सुबह होने जा रही है। खंडवा लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने शुक्रवार को नई दिल्ली में केंद्रीय संचार मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर पत्र सौपा। समाज सेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि सांसद श्री पाटिल ने जिले में बीएसएनएल के 34 नये टावर लगाकर 4G सुविधा देने का आग्रह किया। केंद्रीय मंत्री ने आश्वस्त किया कि जल्द ही जिले में नये टावरों की सौगात दी जाएगी। सांसद ने गांवों में नेटवर्क कनेक्टिविटी की समस्या को संचार मंत्री के समक्ष रखते हुए बताया कि बीएसएनएल के नए 4G टावर लगने से निश्चित रूप से जिलेवासियों को फायदा होगा। इससे न केवल इंटरनेट की गति और कनेक्टिविटी में सुधार होगा, बल्कि कॉल कनेक्टिविटी और डेटा सेवाएं भी बेहतर होंगी। इसके अतिरिक्त, 4G टावरों की स्थापना से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में हाई-स्पीड 4G सेवा से यूजर्स को लाभ होगा। गांवों के निवासियों के लिए संचार क्रांति होंगी और नेटवर्क कनेक्टिविटी की समस्या झेल रहे इन गांवों को सुलभ और सुचारु मोबाइल नेटवर्क मिलेगा साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन और प्रशासनिक सेवाओं तक इनकी आसान पहुंच बनेगी। यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी का संकल्प है कि दूरदराज के इलाकों में भी डिजिटल युग का आगाज हो ताकि इन क्षेत्रों में विकास को और अधिक गति मिले।
*इन गांवो में लगेगे नये टावर*
प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि जिले के ग्राम धौंड, चिखल्या, जलान्द्रा,उतांबी, दवाटिया, छोटी सूक्ता, नांदुरा, पांगरीमाल, मोहनगढ़, खड़की, कानापुर, चिड़ियामाल, रायतलाई, पीपलपानी, डवाली रैयत,रामाखेडा, बालापाट, बोरसल रैयत, हैदरपुर, घाघरला, गोराडिया, दरियापुर रैयत, रत्नापुर,गोलखेड़ा, शंकरपुरा, बुरहानपुर, देडतलाई, सीवल, सारोला, अंबाडा, भावसा, खामनी, शेखपुरा, बोहरडा में नये टावरो की स्वीकृति हेतु मंत्री श्री सिंधिया को सांसद श्री पाटिल ने सौपा पत्र।