जिले में विधानसभा वार दिया जाएगा बीएलाओ को प्रशिक्षण
प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित करें, जिला निर्वाचन अधिकारी का रहेगा भ्रमण
खरगोन- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल के मार्गदर्शन में 07 जुलाई से 17 जुलाई तक विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ के क्षमता विकास के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
भीकनगांव विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-181 में 266 बीएलओ के लिए 6 बैच बनाए जाकर प्रशिक्षण 11, 15 एवं 16 जुलाई को होगा। इसी प्रकार बडवाह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-182 में 256 बीएलओ के लिए 6 बैच बनाएं जाकर प्रशिक्षण 09 जुलाई को, महेश्वर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-183 में 252 बीएलओ के लिए 06 बैच बनाएं जाकर प्रशिक्षण 16 जुलाई को, कसरावद विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-184 में 253 बीएलओ के लिए 07 बैच बनाएं जाकर प्रशिक्षण 09 जुलाई को तथा भगवानपुरा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-186 में 269 बीएलओके लिए 06 बैच बनाए जाकर प्रशिक्षण 14 जुलाई को आयोजित किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्धारित तिथियों पर विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित बीएलओ के प्रशिक्षण कार्यक्रम में भ्रमण रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा भीकनगांव विधानसभा क्षेत्र में 11 जुलाई को, बडवाह और कसरावद में 09 जुलाई को, महेश्वर में 16 जुलाई को भ्रमण प्रस्तावित है।