खरगोनमध्यप्रदेश

कलेक्टर ने किया कसरावद एसडीएम कार्यालय एवं आधार केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत कलेक्टर ने लगाया आम का पौधा

कलेक्टर ने किया कसरावद एसडीएम कार्यालय व आधार केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण

 

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत कलेक्टर ने लगाया आम का पौधा

 

📝 खरगोन से ब्यूरो चीफ अनिल बिलवे की रिपोर्ट…

कलेक्टर श्री भव्या मित्तल द्वारा 10 जुलाई को कसरावद एसडीएम कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत एसडीएम परिसर में आम का पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान सहायक कलेक्टर श्री जामदार फरहान इरफान, एसडीएम श्री सत्येन्द्र बैरवा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

कलेक्टर श्री सुश्री मित्तल ने एसडीएम कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उनके कोर्ट में चल रहे प्रकरणों की जानकारी ली और निर्देशित किया कि नामांकन, सीमांकन, बंटवारा के प्रकरण आरसीएमएस पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज किए जाएं और उनका निर्धारित समय सीमा में अनिवार्य रूप से निराकरण किया जाए। उन्होंने राजस्व प्रकरणों का रिकॉर्ड व्यवस्थित रखने की निर्देश दिए। कलेक्टर श्री मित्तल ने एसडीएम कार्यालय की विभिन्न विभागीय कार्यों की समीक्षा भी की। इस दौरान उन्होंने फार्मर आईडी, अभिलेखों की स्थिति, सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों एवं राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की। श्री मित्तल ने निर्देश दिए कि फूड से संबंधित लंबित प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण किया जाए।

 

इस दौरान कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने कसरावद में आधार केंद्र का भी निरीक्षणकर केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि केंद्र में आने वाले सभी आम नागरिकों को समय पर और बिना किसी परेशानी के सेवाएं मिलें।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!