विधायक ने किसान जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
खरगोन, गोगावा एवं भगवानपुरा विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में करेगा भ्रमण
खरगोन- कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार कृषि उपज मंडी समिति खरगोन द्वारा मंडी क्षेत्र खरगोन, गोगावां एवं भगवानपुरा विकासखण्ड के ग्रामों एवं पंचायत स्तर पर किसानों को जागरूक करने के लिए किसान जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मंडी समिति द्वारा प्लेक्स और पम्पलेट वितरित कर किसानों से अपील की जा रही है कि वे अपनी कृषि उपज केवल मंडी प्रांगण या फार्मगेट ऐप के माध्यम से मंडी के अनुज्ञप्तिधारी व्यापारियों को ही विक्रय करें।
इस अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए मंडी समिति खरगोन द्वारा किसान जागरूकता रथ तैयार किया गया है। जिले 08 जुलाई को विधायक श्री बालकृष्ण पाटीदार एवं खरगोन एसडीएम एवं भारसाधक अधिकारी मंडी श्री बी.एस. कलेश द्वारा प्रचार-प्रसार रथ को हरी झंडी दिखाकर मंडी क्षेत्र में रवाना किया गया। यह रथ मंडी क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में जाकर किसानों को जागरूक करेगा।
मंडी सचिव श्रीमती शर्मिला निनामा ने किसानों से आग्रह किया है कि वे अपनी उपज का नगद भुगतान 02 लाख रुपये तक प्राप्त करें एवं इससे अधिक राशि होने पर बैंक खाते में आर.टी.जी.एस के माध्यम से ही भुगतान लें। यदि किसी कारणवश भुगतान नहीं होता है, तो किसान तत्काल मंडी समिति खरगोन को सूचित करें, जिससे उचित कार्यवाही की जा सके।