खरगोनमध्यप्रदेश

स्वास्थ्य विभाग द्वारा दस्तक अभियान से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर दिया प्रशिक्षण

खरगोन ब्रेकिंग

स्वास्थ्य विभाग द्वारा दस्तक अभियान से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर दिया प्रशिक्षण

 

  📝 खरगोन से ब्यूरो चीफ अनिल बिलवे की रिपोर्ट…

09 जुलाई को खरगोन जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दस्तक अभियान पहले चरण में डायरिया रोकथाम अभियान 2025 का प्रशिक्षण सत्र प्रारंभ किया गया है। इस प्रशिक्षण सत्र के दौरान दस्तक अभियान से जुड़े सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं को विस्तार से समझाया गया। विशेष रूप से इस अभियान के दौरान उच्च जोखिम शिशुओं मामलों की पहचान और प्रबंधन कैसे किया जाए इस पर प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमएस सिसोदिया, डीआईओ डॉ. अनुपम अत्रे, एसएनसीयू प्रभारी डॉ. पवन पाटीदार, यूवीन प्रभारी डॉ. आदित्य चौरे, आरबीएसके समन्वयक श्री विनोद पवार, एनआरसी प्रभारी श्रीमती सपना सिंह, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अधिकारी श्री अरविंद वर्मा और श्री प्रमोद जोशी तथा अंतरा फाउंडेशन की टीम की उपस्थिति रही।

 

अंतरा फाउंडेशन की ओर से बताया गया कि कैसे एएए मंच (आशा, आंगनवाड़ी, एएनएम) और अन्य विभागों के समन्वय से दस्तक अभियान के दौरान 0-5 वर्ष के बच्चों की व्यापक कवरेज सुनिश्चित की जा सकती है। साथ ही एचआरआई और हाई रिस्क शिशुओं के मामलों की पहचान और प्रबंधन में यह सहयोगी सिद्ध होगा। अंत में जिला टीम ने यह सुनिश्चित किया कि प्रशिक्षण प्राप्त कैडर सब हेल्थ सेंटर बैठकें आयोजित करेंगे, जिसमें वे दस्तक अभियान के उद्देश्यों को साझा करेंगे और फील्ड स्तर पर सामूहिक रूप से दस्तक गतिविधियों की योजना बनाकर समय पर रिपोर्टिंग करेंगे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!