खरगोनमध्यप्रदेश

गोगावा में अल्पविराम कार्यक्रम का हुआ आयोजन

शांत समय में अंतरात्मा की आवाज से जीवन को आनंद में बनाएं

शांत समय में अंतर्रात्मा की आवाज से जीवन को आनंद मय बनायें

 

गोगांवा में अल्पविराम कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 

📝 खरगोन से ब्यूरो चीफ अनिल बिलवे की रिपोर्ट…

खरगोन – भौतिक संसाधनां के लिए अनावश्यक तनाव नहीं लें, शांत समय में अंतर्रात्मा की आवाज से जीवन को आनंद मय बनायें यह बातें राज्य आनंद संस्थान अल्पविराम कार्यक्रम के तहत 08 जुलाई को शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल गोगावां में कक्षा 12वीं में छात्राओं को तनावमुक्त जीवन शैली में पढ़ाई की विभिन्न विधाओं के तहत बताई गई। जिला समन्वयक केबी मंसारे ने आनंद संस्थान का परिचय दिया।

 

सत्र शुरूआत में स्वयं के आनंद और तनाव मुक्त जीवन जीने तथा सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने के लिए विधियों से परिचित कराया। अल्प विराम, आनंद क्लब, आनंद सभा की जानकारी दी। शांत समय से स्वयं अनुभव कराया गया। 30 सेकंड की ताली बजाने की मनोरंजक गतिविधियों से छात्राओं ने महसूस किया कि अपनी क्षमताए बहुत हैं। अभी से अपना लक्ष तय करेंगे। मानव में अहं, नफरत, लालच, बुराई, जलन के भाव, भ्रष्टाचार, क्रोध से जीवन तनावमय रहता है। खुद का खुद से संपर्क करें। छोटी छोटी निस्वार्थ मदद से आनंद महसूस होता है, यही जीवन का आनंद है इस अवसर पर प्राचार्य एसएल निहाले ने सत्र समाप्त होने पर फीडबैक लिया। छात्राओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि ऐसा सत्र प्रतिदिन कक्षा में लगना चाहिए।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!